क्रिकेट राउंड-अपः 18/03/2019- बीसीसीआई और आईसीसी की बैठक आज, उठेंगे कई अहम मुद्दे

क्रिकेट राउंड-अपः 18/03/2019- बीसीसीआई और आईसीसी की बैठक आज, उठेंगे कई अहम मुद्दे

ICC BCCI cricket news

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के टॉप अधिकारी आज आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की जाएगी, जिनमें से एक भविष्य के वैश्विक टूर्नामेंटों में दो करोड़ 20 लाख डॉलर की कर छूट का मुद्दा है।

बीसीसीआई-आईसीसी की बैठक आज, जानिए क्या होंगे अहम मुद्दे (अमर उजाला)

बीसीसीआई के आला अधिकारी सोमवार को मुंबई में आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात के दौरान डोपिंग निरोधक नीति पर अपने प्रस्ताव और भविष्य के वैश्विक टूर्नामेंटों में दो करोड़ 20 लाख डॉलर की कर छूट का मसला उठाएंगे। बीसीसीआई की ओर से प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति सीईओ राहुल जोहरी के साथ मनोहर से मिलेगी। दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान भारत में घरेलू डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को लेकर वाडा की चिंताओं से सदस्यों को अवगत कराया गया था। वाडा के प्रावधानों के तहत बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के दायरे में आना होगा जिससे वह अभी तक बचता रहा है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हालांकि कहा, ‘क्रिकेटरों के मूत्र के नमूनों की जांच राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला में हो रही है। शीर्ष क्रिकेटरों के ठौर ठिकाने (वेयरअबाउट्स) की सूचना नियमित तौर पर वाडा के डाटाबेस में डाली जा रही है। हम खिलाड़ियों के बायोलाजिकल पासपोर्ट भी बना रहे हैं।’

नेहरा बोले- IPL से खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी (आजतक)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच नेहरा को लगता है कि आईपीएल के दबाव वाला टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी। नेहरा ने कहा, ‘आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है। यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा है, इसलिए हर कोई इसमें खेलना चाहता है।’ नेहरा ने कहा, ‘आप इस दबाव से होकर वर्ल्ड कप में जा रहे हैं। अगर कोई विराट कोहली को आईपीएल नहीं खेलने के लिए कहता है और वह वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है।’ 39 वर्षीय ने नेहरा ने कहा, ‘आईपीएल का फाइनल (मई के बीच में) और वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच (पांच जून) के बीच में तीन सप्ताह का गैप है।’ गैरी कर्स्टन ने भी नेहरा का समर्थन करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में खेलन से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए लाभदायक है, क्योंकि आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है, इसलिए यह विश्व कप की तैयारियों के अच्छा है।’

टीम में अच्छे स्पिनर होने से तेज गेंदबाजों पर कम हो जाता है दबाव: खलील अहमद (दैनिक जागरण)

23 मार्च से भारत पर आइपीएल का बुखार चढ़ेगा और इसके लिए आठों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सभी टीमें कैंप में ट्रेनिंग के जरिये खुद को चमकाने में जुटी हैं। पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर खिताबी मुकाबले का सफर तय करने के लिए तैयार है। भारत के लिए आठ वनडे और नौ टी-20 खेलने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पिछले सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद से सिर्फ एक मैच खेलने को मिला, लेकिन एक साल में उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई जिससे अब आइपीएल में भी उनसे उम्मीदें जग गई हैं। खलील भी इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। खलील ने इंटरव्यू में कहा- निश्चित तौर पर हमारे स्पिनर क्लासी हैं, लेकिन हम लोग एक ही हैं। हम अलग-अलग नहीं हैं। इसीलिए हमारी टीम अच्छी है। हमारी टीम में राशिद, शाकिब, नदीम जैसे अच्छे स्पिनर हैं। इनके होने के कारण एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपके ऊपर दबाव नहीं होता है। आप जानते हैं कि टीम में विकेट लेने वाले स्पिनर हैं जो रन रोक सकते हैं। इससे तेज गेंदबाजों के ऊपर से दबाव चला जाता है। दोनों तरह के गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण है हमारे पास। इससे टीम को फायदा होता है।

विराट-बुमराह की टॉप पॉजीशन बरकरार, केदार जाधव को जबरदस्त फायदा (लाइव हिन्दुस्तान)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 17 मार्च को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू सीरीज में 310 रन बनाने के बाद कोहली पहले स्थान पर काबिज रहे, जबकि एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 202 रन के बूते रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। केदार जाधव के हरफनमौला खेल ने उन्हें पांच मैचों की सीरीज के बाद 11 स्थानों के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंच गये है। इस श्रृंखला को भारत ने 2-3 से गंवा दिया। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शनिवार को केपटाउन में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में टीम की 5-0 से जीत में बड़ी भूमिका निभाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया। बायें हाथ के 26 साल के इस बल्लेबाज ने श्रृंखला में 353 रन बनाये जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन से उन्होंने रैंकिंग में चार स्थानों का सुधार किया और सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।

BCCI के नक्श-ए-कदम पर चला PCB, द्रविड़ की तरह अंडर-19 टीम का कोच बनेगा ये दिग्गज (टाइम्स नाउ)

पाकिस्तान के युवा क्रिकेटरों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए पीसीबी ने भी अंडर 19 क्रिकेट टीम का कोच पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी यूनिस खान को नियुक्त करने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, ‘इस संबंध में फैसला ले लिया गया है लेकिन कुछ औपचारिकताओं के बाद इसका ऐलान होगा।’ भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ का उदाहरण देते हुए पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को बीसीसीआई का अनुकरण करके देश के युवा क्रिकेटरों की कमान पूर्व क्रिकेटरों को सौंप देनी चाहिये। सूत्र ने कहा, ‘यूनिस को मुख्य कोच के तौर पर पूरे अधिकार दिये जायेंगे। वह जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता होंगे और एक अन्य टेस्ट क्रिकेटर उनकी सहायता करेंगे।’