क्रिकेट राउंड-अपः 18/04/2019- वॉर्नर की धांसू बैटिंग, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

क्रिकेट राउंड-अपः 18/04/2019- वॉर्नर की धांसू बैटिंग, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

IPL 2019 12 Orange Purple Cap David Warner Jonny Bairstow Imran Tahir

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की आठ मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की नौ मैचों में यह दूसरी हार है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है।

आईपीएल 12: वॉर्नर के तूफान में उड़ी चेन्नई, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच (आज तक)

डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है। पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की 8 मैचों में यह चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही हैदराबाद 8 अंकों के साथ आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है। वहीं, मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 9 मैचों में यह दूसरी हार है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को वार्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 66 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। वार्नर ने 25 गेंदों पर 10 चौके लगाए।

IPL 2019: रैना का खुलासा- आराम नहीं इस वजह से धौनी को बैठना पड़ा बाहर (लाइव हिंदुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में बुधवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान महेंद्र सिंह धौनी इस मैच में नहीं खेले, उनकी जगह टीम की कमान सुरेश रैना ने संभाली। पहले ऐसा माना जा रहा था कि धौनी को मैच से आराम दिया गया है, लेकिन मैच के बाद रैना ने इस बात का खुलासा किया कि धौनी कमर में दिक्कत के चलते मैच में नहीं खेल पाए। मैच के बाद जब रैना से पूछा गया कि धौनी इस मैच में क्यों नहीं उतरे, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘वो अब बेहतर हैं। उनकी कमर में अकड़न थी। उम्मीद है कि वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे।’

पगड़ी बांध कर बोले विराट कोहली, ‘सत श्री अकाल’ (नवभारत टाइम्स)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज टि्वटर पर अपना लुक शेयर किया है। विराट पंजाबी लुक में दिख रहे हैं और उन्होंने सिर पर पगड़ी, पठानी सूट और काले रंग की पंजाबी जूती पहनी हुई है। विराट ने दाएं हाथ में कड़ा भी पहना हुआ है। गुलाबी पगड़ी पहने विराट इस तस्वीर में हाथ जोड़े खड़े हैं और उन्होंने तस्वीर के साथ ‘सभी को सत श्री अकाल’ लिखकर अभिनंदन किया है। विराट का यह नया ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इस तस्वीर पर 15 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों की तादाद में उनके फैन्स इसे रीट्वीट कर रहे हैं। बता दें विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे हैं। हालांकि अभी तक इस टूर्नमेंट विराट की टीम का परफॉर्मेंस फीका रहा है।

IPL 2019: धोनी के बाद अब अंपायर से जा भिड़े रविंद्र जडेजा (जनसत्ता)

बुधवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्ऩई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी की, जिस वजह से चेन्नई के बल्लेबाज अंतिम के ओवरों में तेज गति से रन बनाने में असमर्थ रहे। आखिरी ओवर के दौरान चेन्नई के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा अंपायर के एक फैसले से नाराज दिखाई पड़े। दरअसल, पारी का अंतिम ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद जडेजा के सिर के ऊपर से निकल गई। हालांकि, अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। इस ओवर में भुवनेश्वर एक बाउंसर पहले ही डाल चुके थे, ऐसे में जडेजा मैदान पर मौजूद अंपायर से नो बॉल को लेकर बहस करने लगे।

रायडू ने ट्वीट कर उड़ाया था मजाक, लेकिन कार्रवाई नहीं करेगी BCCI (आजतक)

अंबति रायडू ने विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था लेकिन बीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि इस बल्लेबाज पर जुर्माना लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है। इस हैदराबादी खिलाड़ी को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और ऑलराउंडर विजय शंकर को उन पर तरजीह दी गई। इसके बाद रायडू ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मे का ऑर्डर कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शंकर के चयन को सही ठहराने के लिए उनकी ‘त्रिआयामी क्षमता’ का हवाला दिया था, उसके एक दिन बाद ही त्रिआयामी (चश्मे) का जिक्र आया। बीसीसीआई ने इसका संज्ञान ले लिया है लेकिन इसमें चयन नीति की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की गई है इसलिए संचालन संस्था इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है।