क्रिकेट राउंड-अपः 17/04/2019- किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात

क्रिकेट राउंड-अपः 17/04/2019- किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात

IPL 2019 12 Rajasthan Royals Kings XI Punjab RR KXIP

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

बिन्नी पर भारी अश्विन की पारी, पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हराया (आजतक)

मोहाली में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन की 4 गेंदों में 17 रन की पारी और एम अश्विन-आर अश्विन की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया है। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान को 5वें ओवर में पहला झटका लगा. जोस बटलर 23 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने. इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन ने संजू सैमसन को चलता किया। सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली। इसके बाद 16वें ओवर में कप्तान अश्विन ने विरोधी खेमे को एक और झटका दिया। उन्होंने लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी को 50 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इससे पहले कि राजस्थान की टीम संभलती, अगले ओवर में एश्टन टर्नर को शून्य पर एम अश्विन ने चलता किया. मोहम्मद शमी ने 18वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को 1 रन पर आउट किया। विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका और 19वें ओवर में अजिंक्य रहाणे 26 रन पर व 12वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए। पंजाब की तरफ से आर अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं, एम अश्विन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। उन्होंने भी 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया. इनके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए।

लंबे समय के बाद दिखा रविचंद्रन अश्विन का जादू (टाइम्स नाउ)

किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2019 में मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में मात दे दी। ये राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब की इस सीजन में दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर जयपुर में भी मात दी थी। मंगलवार रात खेले गए मैच में बेशक लोकेश राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी का फैंस ने फिर लुत्फ उठाया लेकिन इस मैच में पंजाब की जीत का हीरो उनका कप्तान रहा। लंबे समय के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड हुनर का दम दिखाया और अपनी टीम को वो जीत दिलाई जिसके दम पर वे अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं।

ICC World Cup: टूर्नामेंट में खेलने वाली दुनिया की सबसे महंगी टीम है इंडिया (हिन्दुस्तान)

आईसीसी विश्व कप के आगाद में ज्यादा समय नहीं बचा है। 30 मई को विश्व कप का पहला मैच खेला जाना है। सोमवार (15 अप्रैल) को विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था। विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली दुनिया की सबसे महंगी टीम है। इसकी कीमत करीब 194 करोड़ रुपये की है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बेशक यह कहा था कि विश्व कप टीम चुनते समय आईपीएल का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता लेकिन टीम में चुने गए सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में से सात टीमों का हिस्सा हैं। केवल राजस्थान रॉयल्स ही मात्र ऐसी टीम है जिसमें खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों में से कोई भी विश्व कप टीम में शामिल नहीं है।

रायुडू को लेकर गौतम का ‘गंभीर’ बयान, कहा- मेरे साथ भी हुआ था ऐसा (दैनिक जागरण)

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अंबाती रायुडू को न चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने कहा कि रिषभ पंत से ज्यादा रायुडू की चर्चा होनी चाहिए। गंभीर का मानना है कि सिर्फ तीन असफलताओं के बाद रायुडू को विश्व कप टीम से बाहर किया जाना दुखद है। पंत पर ज्यादा चर्चा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने मिले मौके का फायदा नहीं उठाया। टीम चयन को लेकर दिग्गज लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुने जाने को सुनील गावस्कर ने हैरानी भरा फैसला बताया। वहीं, रायुडू को बाहर किए जाने को गंभीर ने सबसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। सोमवार को विश्व कप के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा के बाद गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पंत को लेकर कोई बहस नहीं होनी चाहिए, लेकिन अंबाती रायुडू के बारे में अधिक बातें की जानी चाहिए। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में 48 के औसत वाले खिलाड़ी को जो केवल 33 वर्ष का है, उसे टीम में जगह नहीं दी गई। चयन में किसी अन्य फैसले से ज्यादा दुखद मेरे लिए यही है।’

World Cup 2019 में नहीं खेलेगा यह जांबाज क्रिकेटर (अमर उजाला)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आगामी वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम की घोषणा की। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। बीसीबी की इस घोषणा ने टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को भी झटका दे दिया है। इन्हीं में से एक हैं तेज गेंदबाज तस्किन अहमद। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। वर्ल्ड कप टीम में एंट्री न मिलने के बाद बांग्लादेश की मीडिया ने तस्किन से बातचीत की। मीडिया के सामने आते तस्कीन अपने दर्द पर काबू नहीं रख पाए और वहीं सरेआम उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। आंखों में आंसू लिए तस्किन ने मीडिया से बातचीत की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए। बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर वर्ल्ड कप टीम में शामिल न किए जाने को लेकर भावुक हुआ है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2015 की टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर पेसर मशर्फे मुर्तजा की आंखों में आंसू आ गए थे। लेकिन, आज उनकी मेहनत और किस्मत ने मुर्तजा को वनडे टीम का कप्तान बना दिया है, जो इस बार वर्ल्ड कप 2019 में भी बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे।