क्रिकेट राउंडअप: 17/03/20–पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट-वन डे सीरीज स्थगित, BCCI दफ्तर भी हुआ बंद

क्रिकेट राउंडअप: 17/03/20–पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट-वन डे सीरीज स्थगित, BCCI दफ्तर भी हुआ बंद

Sourav Ganguly India

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश के साथ होने वाले आगामी वन डे और टेस्ट मैच सीरीज को स्थगित कर दिया है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 31 मार्च तक कोरोना वायरस के कारण सभी आयु वर्ग की क्रिकेट गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंगलवार से अगले आदेश तक बीसीसीआई कार्यालय बंद रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि 2018 भारत दौरे पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

कोरोना वायरस: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट-वनडे सीरीज स्थगित (आजतक)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वायरस की वजह से बांग्लादेश के साथ होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया है। बांग्लादेश की टीम को 29 मार्च को कराची पहुंचना था, जहां उसे मेजबान पाकिस्तान के साथ एक अप्रैल को एकदिवसीय और फिर 5 से 9 अप्रैल तक टेस्ट मैच खेलना था। पीसीबी ने कहा, ‘पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने कराची में होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित करने का निर्णय लिया है।’ पीसीबी ने साथ ही कहा, ‘दोनों बोर्ड अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को पूरा करने के लिए भविष्य में मिलकर काम करेगी।’ दोनों देशो के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 7 से 10 अप्रैल तक खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने पारी और 44 रनों से जीता था। पाकिस्तान ने साथ ही 25 मार्च से शुरू होने वाले अपने घरेलू वनडे टूर्नामेंट पाकिस्तान कप को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है।

अब BCCI का दफ्तर भी हुआ बंद, कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश (जागरण)

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार भारत में भी पैर पसार रहा है। इस महामारी के कारण दुनियाभर में स्कूल, कॉलेज और यहां तक की शहरों को भी खाली कराया जा चुका है। भारत में भी कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज को बंद किया जा चुका है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी अपने दफ्तर पर ताला लगाने का फैसला किया है। मंगलवार से अगले आदेश तक बीसीसीआई कार्यालय बंद रहेंगे। बीसीसीआई कोरोना से बचने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है। इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं हर घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करते हुए बोर्ड ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाया। खिलाड़ियों और फैंस के स्वास्थय और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये सभी कदम उठाए हैं। पीटीआइ से बात करते हुए सूत्र ने बताया, “बीसीसीआई के कर्मचारियों को आज इस बात की जानकारी दी गई कि वानखेडे स्टेडियम में स्थित बोर्ड का हेडऑफिस कोविड 19 महामारी की वहज से बंद रहेगा। सभी क्रमचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया गया है।”

कोरोना वायरस: यूएई में 31 मार्च तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित (लाइव हिंदुस्तान)

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में 31 मार्च तक कोरोना वायरस की वजह से सभी आयु वर्ग की क्रिकेट गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यूएई में अभी तक कोरोना वायरस के 98 पॉजिटीव मामले सामने आए हैं, हालांकि यहां अब तक एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। ईसीबी कहा, “हम 31 मार्च, 2020 तक सभी आयु वर्ग में काउंसिल/क्लब/अकादमी/टीमों के मैचों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हैं।” बोर्ड ने कहा है कि सरकार से आदेश मिलने के बाद ही क्रिकेट गतिविधियां चालू होंगी। इस बीमारी की वजह से दुनियाभर में तमाम खेल गतिविधियों को निलंबित या स्थगित कर दिया गया है।

फिंच ने कहा- भुवनेश्वर और बुमराह मुझे आउट करेंगे यह सोचकर ही बुरे सपने आते थे (भास्कर)

ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि 2018 भारत दौरे पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने बेहद परेशान किया। दोनों तेज गेंदबाज उन्हें सुबह फिर आउट करेंगे यह सोचकर रात को बुरे ख्वाब आते थे। फिंच ने कहा कि भुवनेश्वर और बुमराह केवल मजे के लिए उनका विकेट लेते थे। भारतीय टीम ने तब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और वनडे सीरीज 2-1 जीती, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह किसी भी एशियाई टीम की पहली सीरीज जीत थी। बुमराह ने चार मैचों की सीरीज में 21 विकेट लिए थे। हाल में फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर रिलीज हुई वेब सीरीज के दौरान कहा, ‘‘मैं पसीने-पसीने होकर उठता था। भुवनेश्वर हर बार मुझे भीतर आती गेंद (इनस्विंग) पर आउट कर रहे थे। वह रात में यह सोचकर उठ जाते थे कि अगले दिन बुमराह का सामना करना है।’’ बता दें कि भुवनेश्वर ने फिंच को 4 बार आउट किया था। इसमें तीन बार एकदिवसीय और एक बार टी-20 में आउट किया। एक समय ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी सचिन तेंदुलकर से डर लगने की सच्चाई स्वीकारी थी। वॉर्न ने कहा था कि सचिन उन्हें सपने में आकर डराते थे।

क्रिकेटरों को अर्जुन अवार्ड लेने की फुरसत नहीं, ढाई साल से पुजारा तो एक वर्ष से जडेजा ने लटकाया (अमरउजाला)

भारतीय क्रिकेटरों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार लेने की फुरसत नहीं है। बीते साल अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए रविंद्र जडेजा और ढाई साल पहले इसी अवार्ड के लिए चयनित चेतेश्वर पुजारा को खेल मंत्री के हाथों यह अवार्ड लेने की अब तक फुरसत नहीं मिली है। बीसीसीआई की ओर से रविंद्र जडेजा के दाखिल किए गए नामांकन में उनका वर्तमान ईमेल और फोन नंबर नहीं दिया गया। वहीं पुजारा का परिवार उनके क्रिकेट दौरों पर बने रहने की बात कहता आया है। पुजारा और जडेजा को अर्जुन अवार्ड देना खेल मंत्रालय के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल बीते साल चुनी गईं शूटर अंजुम मौद्गिल भी अर्जुन अवार्ड नहीं ग्रहण कर पाई हैं। वह मंत्रालय से लगातार कह रही हैं कि टोक्यो ओलंपिक में जाने से पहले उन्हें यह अवार्ड दे दिया जाए। मंत्रालय कोशिश कर रहा है कि अंजुम के साथ पुजारा और जडेजा को भी यह अवार्ड खेल मंत्री के हाथों दिला दिया जाए। जिससे खेल मंत्री को क्रिकेटरों को अवार्ड देने के लिए दोबारा समय नहीं निकालने पड़े, लेकिन ऐसा अब तक संभव नहीं हो पाया है। मंत्रालय काफी समय तक जडेजा के दिए गए ईमेल और फोन नंबर पर संपर्क साधता रहा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। अब जडेजा के मैनेजर से बात की गई है, मगर अवार्ड लेने के लिए कब का वक्त दिया जाता है यह देखने वाली बात होगी। दिलचस्प बात यह है कि पुजारा को जब इस अवार्ड के लिए चुना गया था तब खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ थे। अब खेल मंत्री किरेन रिजीजू हैं।