क्रिकेट राउंड अप- 17/10/2019: महेंद्र सिंह धोनी के सवाल पर सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

क्रिकेट राउंड अप- 17/10/2019: महेंद्र सिंह धोनी के सवाल पर सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

Sourav Ganguly India

गांगुली से जब पूछा गया कि क्या क्रिकेटर इतना लंबा ब्रेक ले सकता है तो पूर्व कप्तान ने कहा, “जब ऐसा हुआ तो मैं भूमिका में नहीं था। चयनकर्ताओं से मेरी पहली बैठक 24 को होनी है।”

धौनी के संन्यास को लेकर इस दिन सलेक्टर्स से बात करेंगे BCCI के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से बात करेंगे। गांगुली के आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष बनने के दो दिन बाद 24 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी। पहले यह चयन 21 अक्टूबर को होना था। भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जो तीन नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

BCCI अध्यक्ष चुने जाने पर गांगुली ने टीम इंडिया पर किया कमेंट, अब कोहली का आया ये ट्वीट (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के हाथों में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमान होगी। गांगुली को सोमवार को BCCI के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया और इस पद पर चुने जाने के बाद ही उन्होंने टीम इंडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गांगुली ने मंगलवार को कहा की भारत को बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी चाहिए। सौरव गांगुली ने मंगलवार को BCCI के अध्यक्ष चुने जाने के बाद कोलकाता में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात की। उनका कहना था कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनको आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल करनी चाहिए। भारतीय टीम हाल ही में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी।

‘सुपर कूल’ धोनी ने कबूला- मुझे भी निराशा होती है, मुझे भी गुस्सा आता है (आज तक)

महेंद्र सिंह धोनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करते, लेकिन इस करिश्माई पूर्व कप्तान ने दिल को छूने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि वह भी आम इंसान की तरह ही सोचते हैं, लेकिन बस नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखने के मामले में वह किसी अन्य की तुलना में बेहतर हैं। अपनी शांतचित्त प्रवृत्ति के कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट में ‘कैप्टन कूल’ का तमगा मिला, लेकिन दो बार विश्व चैम्पियन टीम की अगुवाई करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि हर जीत और हर हार के दौरान भावनाएं उन पर भी हावी रही हैं।

यशस्वी जायसवाल का संघर्ष: कभी गोलगप्पे बेचे थे, अब सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी (नवभारत टाइम्स)

क्रिकेटर बनने के लिए कभी मैदान के बाहर गोलगप्पे बेचने और दूसरी टीमों की गुम बॉल तलाशने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बुधवार को बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रोफी के मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल पर 203 रनों की तूफानी पारी खेली। ऐसा करके 17 वर्ष और 292 दिन के यशस्वी लिस्ट-ए वनडे मैचों में डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 12 छक्के जड़े, जो इस टूर्नमेंट में एक रेकॉर्ड है। इसी साल लिस्ट-ए में आगाज करने वाले यशस्वी यूपी के भदोही निवासी हैं। वह क्रिकेटर बनने का सपना लेकर 11 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे और एक डेयरी में काम करने लगे। डेयरी वाले ने एक दिन निकाल दिया। एक क्लब मदद के लिए आगे आया, लेकिन शर्त रखी कि अच्छा खेलोगे तभी टेंट में रहने देंगे।

गांगुली किस तरह करेंगे बीसीसीआई का संचालन, इस बारे में ऐसा है अजहरुद्दीन का नजरिया (टाइम्स नेटवर्क हिंदी)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हाल ही में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए मोहम्मद अजहरुद्दीन को सौरव गांगुली के बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुने जाने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। गांगुली ने साल 1996 में लॉर्ड्स में अजहर की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू किया था और अब 23 साल बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए हैं। अजहर ने गांगुली के अध्यक्ष चुने जाने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वो इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे। इस पद के लिए वो सबसे सही उम्मीदवार हैं उनकी कार्यशैली और नजरिया भी इसके उपयुक्त है।’