क्रिकेट राउंडअप: 17/02/20– गांगुली ने किया साफ- ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

क्रिकेट राउंडअप: 17/02/20– गांगुली ने किया साफ- ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

Faf du Plessis India South Africa

भारत इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे नाइट टेस्ट खेलेगा। इयोन मोर्गन ने फिर से इंग्लैंड के लिए T20I में सबसे तेज अर्धशतक ठोका। बीसीसीआई के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के इस्तीफे पर बोर्ड की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) को इसके परिचालन के लिये दो करोड़ रूपए का अनुदान दिया। बीसीसीआई आचरण अधिकारी डीके जैन ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने कपिल देव के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत को ‘अप्रासंगिक’ पाया है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

गांगुली ने किया साफ- ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया (आजतक)

भारत इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे नाइट टेस्ट खेलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे लेकर रविवार को जानकारी दी। कप्तान विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले कहा था कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत डे नाइट टेस्ट खेलेगा। जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के विरूद्ध अगली घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट डे नाइट का मुकाबला होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में हर सीरीज में एक डे नाइट टेस्ट के आयोजन की कोशिश करेगा। भारत ने अपना पहला डे नाइट टेस्ट पिछले वर्ष नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और इस मुकाबले में आसान जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे नाइट टेस्ट की जगह अभी तय नहीं है मगर गुलाबी गेंद के मैच की मेजबानी पर्थ या एडिलेड को मिलने की संभावना है।

इयोन मोर्गन ने फिर से इंग्लैंड के लिए T20 में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दिलाई तूफानी जीत (जागरण)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरा टी 20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में पहले खेलते हुए प्रोटीयाज ने 20 ओवर में छह विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और मेहमान टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 223 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसी शानदार पारी कि सब हैरान रह गए और उन्होंने टीम को जीत दिला दी। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से मोर्गन के अलावा जोस बटलर (57) और जॉनी बेयरस्टो (64) ने भी तेज अर्धशतकीय पारी खेली, मगर मोर्गन की पारी बहुत आकर्षक रही और उन्होंने 22 गेंदों पर 7 छक्कों की सहायता से नाबाद 57 रन जड़ डाले और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। मोर्गन का स्ट्राइक रेट 259.08 का रहा। इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से हराया और सीरीज पर कब्जा कर लिया। वहीं दिलचस्प बात यह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में मोर्गन ने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया। इससे पहले मोर्गन ने साल 2019 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। यानी ये दूसरा अवसर है जब उन्होंने इंग्लैंड की ओर से टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार सबसे तेज अर्धशतक लगाया। मोर्गन के अलावा इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर हैं जिन्होंने 22 गेंदों पर जबकि जेसन रॉय ने भी 22 गेंदों पर ये करिश्मा किया था।

BCCI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने दिया इस्तीफा, लेकिन नहीं मिली बोर्ड की स्वीकृति(अमरउजाला)

बीसीसीआई के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के इस्तीफे को लेकर बोर्ड की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है। कुछ समय पहले अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप चूके जौहरी को इस पद से कार्य मुक्त होने में थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। राहुल जौहरी को साल 2016 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, हालांकि जौहरी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के पिछले साल अक्टूबर में पद छोड़ने के बाद स्वयं ही अपने पद से हटने का निर्णय लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने के बाद जौहरी कई मोर्चों पर काम कर रहे थे, इसमें उनके द्वारा आईपीएल प्रसारक अधिकार को स्टार इंडिया को 16,348 करोड़ रुपये में बेचने का कदम महत्वपूर्ण था। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस्तीफे पर कहा कि उन्हें अभी इसकी कॉपी नहीं मिली है और उसके मिलने के बाद ही वे कुछ करेंगे। वहीं बोर्ड के कुछ अफसरों ने कहा था कि जौहरी का इस्तीफा जल्दी ही स्वीकार किया जाएगा लेकिन उसमें थोड़ा वक्त लगेगा।

BCCI ने ICA को परिचालन के लिए दिया 2 करोड़ का अनुदान (लाइव हिंदुस्तान)

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) को उसके परिचालन के लिये रविवार को दो करोड़ रूपए का अनुदान दिया। आईसीए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढा पैनल की सिफारिशों के अनुसार बना भारत का पहला खिलाड़ी संघ है। अक्टूबर में इसके अफसरों को चुना गया था और उसे अपने परिचालन के लिए फंड की काफी आवश्यकता थी। इसका कोई दफ्तर नहीं है और यह नियमित अंतराल पर बैठक भी नहीं कर पा रहा है।  आईसीए ने 15 से 20 करोड़ रूपये का अस्थायी बजट तैयार किया था और वह शुरूआती अनुदान के तौर पर बीसीसीआई से पांच करोड़ रूपये मांग रहा था। मगर उसे दो करोड़ रूपये ही मिले है। हालांकि इस रकम से आईसीए को मुंबई में कार्यालय के लिये स्थान चयन करने में सहायता मिल सकती है। बीसीसीआई के एक अफसर कहा कि इसमें कुछ कर संबंधित मुद्दे हैं जिन्हें निपटाने की आवश्यकता है इसलिए आईसीए को दो करोड़ रूपए दिए गए हैं। यदि वे निकट भविष्य में और राशि चाहते हैं तो हम उन्हें और राशि दे देंगे। यह निर्णय बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की रविवार को यहां हुई बैठक में लिया गया। आईसीए को अब शुरूआती अनुदान मिल गया है मगर उसे आगे स्वयं ही राशि जुटानी होगी।

कपिल देव के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत अप्रासंगिक‘ (एनबीटी) बीसीसीआई आचरण अधिकारी डीके जैन ने पुष्टि की कि उन्होंने कपिल देव के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत को ‘अप्रासंगिक’ पाया है। उनका कहना है कि क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी कई भूमिकाओं के पदों से हट गए हैं। बीसीसीआई के साथ जैन का एक साल का अनुबंध एक माह में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ के विरूद्ध दिसंबर में आई शिकायतों को भी अप्रासंगिक पाया था क्योंकि उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। जैन ने कहा, ‘कपिल के खिलाफ शिकायत को अप्रासंगिक पाया गया है।’ ये तीनों क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा थे मगर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई ने अब नई सीएसी गठित की है। जैन ने रंगास्वामी, गायकवाड़ और कपिल को मुंबई में 27 और 28 दिसंबर को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया था लेकिन विश्व कप विजेता कप्तान निजी वजहों से इसमें नहीं जा सके थे। बीसीसीआई संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक समय में एक से अधिक पद पर काबिज नहीं हो सकता।