क्रिकेट राउंड-अपः 16/05/2019- आईसीसी ने एक मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को किया बैन

क्रिकेट राउंड-अपः 16/05/2019- आईसीसी ने एक मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को किया बैन

Eoin Morgan England

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन पर आईसीसी ने एक मैच का बैन लगा दिया है। वहीं पूरी इंग्लैंड टीम को भी जुर्माना झेलना पड़ा है।

ICC ने इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन पर लगाया बैन, टीम पर भी ठोंका जुर्माना (अमर उजाला)

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को धीमी ओवर गति के चलते एक वनडे से निलंबित करने के साथ ही मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर रिची रिचर्डसन ने मोर्गन पर यह निलंबन लगाया। इंग्लैंड की टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने का का दोषी पाया गया। टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसद जुर्माना लगाया गया है।

शिखर धवन पर नहीं होता आलोचानाओं का असर, जानें क्यों (लाइव हिन्दुस्तान)

सीम लेती पिचों पर उनकी तकनीक की हमेशा आलोचना होती आई है, लेकिन विश्व कप (ICC World cup 2019) की तैयारियों में जुटे शिखर धवन के पास इसकी परवाह करने का समय नहीं है।दुनिया की सबसे मजबूत सलामी जोड़ी का हिस्सा शिखर धवन ने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें यकीन है कि 2013 और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह विश्व कप में इस सफलता को दोहरा सकेंगे। शिखर धवन ने कहा, ‘लोग आईसीसी टूर्नामेंटों में मुझे मेरे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं लेकिन मेरा इरादा हमेशा समान रहता है। ऐसा नहीं है कि प्रयासों में कोई कमी रहती है। फोकस हमेशा प्रक्रिया पर रहता है। मुझे यकीन है कि एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलूंगा।’

गंभीर बोले, ‘भारतीय टीम में एक और तेज गेंदबाज होना चाहिए था’ (एनडीटीवी खबर)

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि उन्‍हें वर्ल्‍डकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में एक और खालिस तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद राजनीति में आए गंभीर ने यह बात सिएट क्रिकेट रेटिंग इंटरनेशनल अवार्ड कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कही। वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में वर्ल्‍डकप चैंपियन बनी भारतीय टीम के सदस्‍य रहे गौतम गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम में एक स्‍तरीय तेज गेंदबाज की कमी है।’ बाएं हाथ के बल्‍लेबाज रहे गंभीर ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा की। हालांकि इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और भुवनेश्‍वर को और सपोर्ट की जरूरत है। आप कह सकते हैं कि भारत के पास हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के रूप में फास्‍ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं।’ वर्ल्‍डकप में किन टीमों पर नजर रहेगी, इसके जवाब में गंभीर ने भारतीय टीम के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड का नाम लिया।

कोहली और अय्यर में से कौन है बेहतर कप्तान? मांजरेकर की ये है राय (टाइम्स नाउ)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की कप्तानी को लेकर काफी उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्या विराट कोहली आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए सही विकल्प हैं। इस बीच कोहली की जगह कई लोग रोहित शर्मा के नेतृत्व की ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि रोहित कोहली से कप्तानी की भार लेने के लिए सही व्यक्ति हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने और विश्लेषक संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2019 खत्म होने बाद इस लीग में टीमों की कमान संभालने वाले खिलाड़ियों का अंक देकर मूल्यांकन किया है।

कोहली के सीक्रेट वीडियो को पंत ने किया लीक, बोले- विराट भाई ने बताने से किया था मना (आजतक)

वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना पाने वाले ऋषभ पंत का कप्तान विराट कोहली के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। पंत ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कोहली ने इस वीडियो के बारे में कुछ भी बताने से मना किया है। पंत ने लिखा, ‘हर कोई मुझसे इस बारे में पूछ रहा है. मैं जानता हूं कि आपने मुझे किसी को नहीं बताने को कहा है लेकिन मैं अपने उत्साह को रोक नहीं सकता भाई। ज्यादा के लिए विराट कोहली के ट्विटर पेज को कल चेक करें।’ आखिर क्यों कोहली ने इस वीडियो की जानकारी छुपाई है इसकी जानकारी 16 मई को खुद कोहली देंगे. हालांकि, कोहली और ऋषभ की इस जुगलबंदी वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। लोग तेजी से इसे शेयर कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर क्या है जो कोहली बताना नहीं चाह रहे हैं।