क्रिकेट राउंड-अपः 15/10/2019- वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में हुए विवाद के कारण ICC ने बदला सुपर ओवर नियम, सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय

क्रिकेट राउंड-अपः 15/10/2019- वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में हुए विवाद के कारण ICC ने बदला सुपर ओवर नियम, सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय

Trophy England after winning 2019 World Cup

आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक अगर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर रन बनाती हैं तो फिर से सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाती। वहीं सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है। इस पद के लिए और कोई भी दावेदार नहीं है और उनका बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय हो गया है, जिसकी औपचारिक घोषणा 23 अक्टूबर को बीसीसीआई चुनाव के बाद होगी।

WC 2019 फाइनल में हुए विवाद के कारण ICC ने बदला सुपर ओवर नियम (हिन्दुस्तान)

आईसीसी विश्व कप 2019 क्रिकेट में जुलाई में फाइनल में सुपर ओवर में मैच टाई रहने पर न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को विजेता घोषित किए जाने के विवाद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को सभी बड़े टूर्नामेंटों के लिए सुपर ओवर के नियमों में बदलाव किया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल में दोनों टीमों ने एक समान 241 रन बनाए, जिसके बाद सुपर ओवर किया गया। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए और मैच टाई रहा। इसके बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। इस विवादित नियम के कारण आईसीसी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक अगर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर रन बनाती है तो फिर से सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाती।

डबल सेंचुरी के साथ नंबर-1 की कुर्सी के बेहद करीब पहुंचे विराट (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला गया। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में नॉटआउट 254 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। विराट को इस पारी का फायदा टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। इस पारी के बाद विराट को 37 रेटिंग प्वॉइंट्स का फायदा मिला है, इसके चलते उनके और नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बीच अब महज एक रेटिंग प्वॉइंट का अंतर रह गया है। एशेज सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद स्मिथ ने विराट को टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ दिया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अक्टूबर से रांची में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच में अगर विराट अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 पायदान पर पहुंच जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में विराट पिछले कुछ समय से संघर्ष करते नजर आए, लेकिन पुणे टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की।

ICC ने 2021 महिला वर्ल्ड कप के लिए बढ़ाई इनामी राशि (अमर उजाला)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं के क्रिकेट वर्ल्ड कप की इनामी राशि बढ़ाने का फैसला किया है। 2021 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि को 14 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 24 करोड़ रुपए कर दिया गया है। साथ ही आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप करवाने का भी फैसला किया है, इसके तहत पहला टूर्नामेंट 2021 में बांग्लादेश में होगा और उसके बाद हर दो साल पर इनका आयोजन किया जाएगा।

ICC का बड़ा फैसला, जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगा प्रतिबंध हटाया (दैनिक जागरण)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को एक बड़ा फैसला करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। 14 अक्टूबर को आईसीसी की तरह से जिम्बाब्वे क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर आई। आईसीसी ने टीम के उपर लगाया गया बैन खत्म करने का फैसला लिया। जुलाई में आईसीसी ने सालाना बैठक में सर्वसम्मति के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट पर सुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने की वजह से उसके इंटरनेशनल मैच खेलने पर पाबंदी लगा दी थी। दुबई में सोमवार को हुई आईसीसी की बौर्ड मीटिंग में बड़ा जिम्बाब्वे और नेपाल के टीम की सदस्यता पर चर्चा की गई। इसके बाद दोनों ही टीमों को आईसीसी के सदस्य के तौर पर बहाल करने का फैसला लिया गया। दुबई में हुई आईसीसी की इस बैठक में आईसीसी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन और जिम्बाब्वे के खेल मंत्री मौजूद थे। सरकार की दखल की वजह से आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे क्रिकेट पर इसी साल जुलाई में प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था।

BCCI के बॉस बनकर क्रिकेट में ये सुधार लाना चाहते हैं गांगुली (आजतक)

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है। सोमवार को बोर्ड के चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी और गांगुली ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया। उनके खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन नहीं है और इसलिए तकनीकी लिहाज से गांगुली का बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय है। गांगुली ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ यहां नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद गांगुली ने यहां संवादादताओं से कहा कि पिछले तीन साल के बीसीसीआई में जो खराब हालात थे उन्हें सुधराना और फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों की स्थिति को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी। सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में हितों का टकराव एक बड़ा मुद्दा है। गांगुली ने कहा कि पद संभालने के बाद वह इस पर ध्यान देंगे. उन्होंने का यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसे सुलझाना जरूरी है।