क्रिकेट राउंड-अपः 15/04/2019- जडेजा-रैना की जोड़ी ने चेन्नई को दिलाई जीत, दिल्ली के हीरो रहे कीमो पॉल

क्रिकेट राउंड-अपः 15/04/2019- जडेजा-रैना की जोड़ी ने चेन्नई को दिलाई जीत, दिल्ली के हीरो रहे कीमो पॉल

cricket news IPL 2019 12 CSK KKR DC SRH

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में रविवार को 29वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ, जिसमें रैना-जडेजा ने मिलकर शानदार जीत दिलाई। वहीं 30वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद संग हुआ। दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच के हीरो कीमो पॉल बने।

आईपीएल-12: जडेजा के तीन चौकों ने कैसे मैच का पासा पलटा (बीबीसी हिंदी)

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जीत की लय बरक़रार रखते हुए ईडन गार्डंस में मेज़बान कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से मात दी। चेन्नई के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य था जो उसने सुरेश रैना के नाबाद 58 और रविंद्र जडेजा के नाबाद 31 रन की मदद से दो गेंद पहले 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने सलमी बल्लेबाज़ क्रिस लिन के 82 और नीतीश राणा के 21 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 161 रन बनाए। इस मैच के हीरो वैसे तो सुरेश रैना रहे जो लम्बे समय बाद अपनी लय में लौटे लेकिन मैच में रोमांच रविंद्र जडेजा ने भी पैदा किया। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में हैरी गर्नी की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाकर चेन्नई की नाव जीत के पार लगा दी।

IPL 2019: रबाडा-पॉल-मौरिस की घातक बोलिंग, दिल्ली ने हैदराबाद को 39 रनों से हराया (नवभारत टाइम्स)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सत्र के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 39 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 155 रनों का औसत स्कोर बनाने के बाद दिल्ली की टीम ने कागिसो रबाडा (22/4), कीमो पॉल (17/3) और क्रिस मौरिस (22/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत धाकड़ बल्लेबाजों से भरी हैदराबाद टीम को उसके ही मैदान पर 116 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह सीजन में यह उसकी 8 मैचों में 5वीं जीत है और पॉइंट टेबल में 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नै की टीम 14 पॉइंट के साथ नंबर एक स्थान पर है। कीमो पॉल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने धीमी, लेकिन सधी शुरुआत की। वॉर्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर शुरुआत में थोड़ा असहज नजर आए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआत से ही आक्रामक बैटिंग शुरू कर दी। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैदराबाद की हाफ सेंचुरी पूरी हुई। इसके अगले ही ओवर (9वें ओवर में) में डेवड वॉर्नर और बेयरस्टो ने मिलकर अक्षर पटेल को 15 रन ठोक डाले। इसमें वॉर्नर का सिक्स और बेयरस्टो का फोर शामिल रहा।

IPL: जादुई बॉलिंग के बाद ताहिर ने खोला राज- धोनी की सलाह से बदला गेम (आजतक)

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 रनों पर चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपनी इस सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिह को धोनी को दिया है। दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने मैच में चेन्नई की जीत की नींव रखी थी। मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। ताहिर इस सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में कैगिसो रबाडा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ताहिर के नाम 13 विकेट है। ताहिर ने कहा, ‘कुछ चीजें हैं, जो मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं सोचता हूं। लेकिन वह आते हैं और मुझे बताते हैं कि मुझे क्या करने की जरूरत है। धोनी मुझे बताते हैं कि कहां गेंदबाजी करने की जरूरत और बल्लेबाज किस क्षेत्र में हिट करना चाहता है। मैं उनके और चेन्नई के साथ काम कर रहा हूं यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’

WC 2019: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सलेक्शन आज, इन पर रहेंगी नजरें (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी विश्वकप-2019 के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी टीम की घोषणा करेगा और सभी निगाहें बल्लेबाजी क्रम में ‘चौथे नंबर’ के खिलाड़ी और ‘एक्स फैक्टर’ पर लगी रहेंगी। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में सोमवार (15 अप्रैल) को विश्वकप टीम का ऐलान करेगी। हालांकि, प्रसाद और कप्तान विराट कोहली के अनुसार टीम का लगभग चयन किया जा चुका है और इसमें एक या दो स्थानों के लिए ही माथापच्ची होगी। प्रसाद और विराट पहले ही संकेत दे चुके हैं कि आईपीएल-12 का प्रदर्शन विश्वकप टीम के चयन में मायने नहीं रखेगा। प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि 20 खिलाड़ियों का पूल चुना जा चुका है जिनमें से 15 का चयन होना है। प्रसाद के नेतृत्व वाले चयन पैनल के अन्य सदस्य सरनदीप सिंह, देबांग गांधी, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा हैं। टीम सोमवार को चुनी जाएगी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में विश्वकप की टीमों को 23 मई तक अपने अंतिम दल में परिवर्तन की अनुमति दे रखी है।

डु प्लेसिस का कमाल, कोलकाता के 4 कैच पकड़ सचिन के क्लब में हुए शामिल (आजतक)

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 12 के 29वें मैच में चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में ऐसी बेहतरीन फील्डिंग की जिससे वह सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस जैसे बड़े दिग्गजों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में कुल चार कैच लपके हैं। डु प्लेसिस अब आईपीएल इतिहास में किसी एक पारी में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। डु प्लेसिस ऐसे छठें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने नीतीश राणा, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक के कैच पकड़े।

गांगुली, धौनी या विराट में से बेहतर कप्तान कौन? जानिए वीरेंद्र सहवाग का जवाब (लाइव हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली, एमएस धौनी और विराट कोहली में से ‘दादा’ को अपना पसंदीदा कप्तान चुना है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मेरे मुताबिक सच्चा नेतृत्वकर्ता वह व्यक्ति होता है जो अपने टीम के सदस्यों की प्रतिभा का 100 फीसदी इस्तेमाल करना जानता हो। मैच फिक्सिंग विवाद के बाद सौरव गांगुली जिस तरह भारतीय टीम को बनाया वह एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर उनकी काबिलियत और क्षमता को दर्शाता है। वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, ‘मैं सच में ऐसा महसूस करता हूं कि भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली जैसी नेतृत्व क्षमता वाले बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं। वह एक ऐसे महान कप्तान रहे हैं, जिन्होंने मैच फिक्सिंग विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट को खड़ा किया। विदेशी धरती पर भारतीय टीम को मैच और श्रृंखला जीतना सिखाया।’ वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी के तरीके के आधार पर सौरव गांगुली को पहला स्थान दिया, एमएस धौनी को दूसरा और विराट कोहली को तीसरा स्थान दिया।