क्रिकेट राउंड-अप : 15/11/2019 – पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिती में, दोहरा शतक जड़ ब्रैडमैन से भी आगे निकले मयंक अग्रवाल

क्रिकेट राउंड-अप : 15/11/2019 – पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिती में, दोहरा शतक जड़ ब्रैडमैन से भी आगे निकले मयंक अग्रवाल

Virat Kohli Tamim Iqbal India Bangladesh

बांग्लादेश टीम की पहली पारी 150 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बना लिए हैं। उमेश यादव (25 रन) और रवींद्र जडेजा (60 रन) क्रीज पर हैं। वहीं, आज दोहरा शतक जड़ ब्रैडमैन से भी आगे निकले गए हैं मयंक अग्रवाल। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने देश के क्रिकेट ढांचा में अपने मुताबिक बदलाव करने की आजादी नहीं मिलने की बात करते हुए क्रिकेट निदेशक बनने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया पढ़ें आज शाम तक के लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट्स।

मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, भारत की बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त (लाइव हिन्दुस्तान)
मयंक अग्रवाल (243) के करियर के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के होल्कर स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रनों पर नाबाद लौटे।

दोहरा शतक जड़ ब्रैडमैन से भी आगे निकले मयंक अग्रवाल, बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड (दैनिक जागरण)
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ा। अब तक मयंक पिछले पांच टेस्ट मैचों की पांच पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं। मयंक ने अपना दोहरा शतक छक्का लगाकर पूरा किया। भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपने दोहरे शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकल गए। मयंक ने 12वीं पारी तक जाते-जाते दो दोहरे शतक लगा लिए हैं जबकि ब्रैडमैन ने दो दोहरे शतकों के लिए 13 पारियों का इंतजार किया था। इस फेहरिस्त में हालांकि भारत के विनोद कांबली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक लगा लिए थे।

ग्रीम स्मिथ सीएसए के क्रिकेट निदेशक बनने की दौड़ से हटे (न्यूज 18)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने देश के क्रिकेट ढांचा में अपने मुताबिक बदलाव करने की आजादी नहीं मिलने की बात करते हुए क्रिकेट निदेशक बनने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम खराब दौर से गुजर रही है जिसे विश्व कप के बाद भारत में बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी। विश्व कप के बाद देश के क्रिकेट ढांचा में बड़ा बदलाव हुआ है और ओटिस गिब्सन की जगह इनोच नोक्वे को अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया। स्मिथ ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट निदेशक के पद के लिए साक्षात्कार दिया था लेकिन अब वह इससे नाम वापस लेना चाहते है। स्मिथ ने ट्वीट किया, ”मुझे इस पद पर नियुक्त होने से खुशी होती।

IPL 2020: सिद्धेश लाड को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता भेजा (स्पोर्ट्सकीडा)
बल्लेबाज अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे। मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने लाड को कोलकाता के हवाले कर लिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। लाड 2015 सीजन से ही मुम्बई के साथ थे। लाड ने अपना पहला आईपीएल मैच बीते सीजन में खेला था। लाड ने उस मैच में 13 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नीलामी की शुरुआत 19 दिसंबर से कोलकाता में होगी। हालांकि टीमें आपसी समझ से खिलाड़ियों के आदान प्रदान को 15दिसंबर तक पूरा कर लेंगी। पहला मुख्य लेनदेन यह हुआ कि किंग्स इलेवन के कप्तान रविचंद्रन आश्विन को दिल्ली कैपिटल्स ने ले लिया है। साथ ही अजिंक्य रहाणे को अगले सत्र के लिए रैंक्स के आधार पर लिया गया है।

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज जीती (आज तक)
गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जेमिमा रोड्रिग्स की सधी हुई पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई। भारतीय स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 59 रन ही बनाने दिये। इसके बाद रोड्रिग्स ने 51 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने तीन विकेट गंवाकर 20 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया।