क्रिकेट राउंड-अपः 15/03/2020- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ईरानी कप समेत सभी घरेलू मैच भी स्थगित

क्रिकेट राउंड-अपः 15/03/2020- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ईरानी कप समेत सभी घरेलू मैच भी स्थगित

Sourav Ganguly India

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ईरानी कप समेत BCCI ने सभी घरेलू मैच भी किए स्थगित (लाइव हिन्दुस्तान)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ईरानी कप समेत सभी डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया है। ईरानी कप 18 से 22 मार्च के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर खेला जाना था। ईरानी कप रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाना था। बीसीसीआई ने डोमेस्टिक क्रिकेट के भी सभी फॉरमैट के मैच स्थगित कर दिए हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने 13 मार्च (शुक्रवार) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया।

कोरोना वायरस को लेकर चीनियों पर निकला शोएब अख्तर का गुस्सा, बोले- कैसे कोई चमगादड़ और कुत्ते खा सकता है (अमर उजाला)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण से काफी चिंतित हैं। उन्होंने इसको लेकर चीन के लोगों को काफी खरीखोटी भी सुनाई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है। दुनियाभर में तमाम स्पोर्ट्स इवेंट पर भी इसका असर पड़ रहा है और कई सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स इसके चलते या तो स्थगित या फिर रद्द कर दिए गए हैं। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और कोरोना वायरस को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इतना कुछ खाने के लिए है, चीन के लोगों को चमगादड़ और कुत्ता खाने की क्या जरूरत है।

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को किया गया BCCI के कमेंट्री पैनल से बाहर (दैनिक जागरण)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया है। मांजरेकर पिछले कुछ साल से बीसीसीआई की कमेंटरी पैनल के नियमित सदस्य रहे हैं। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी आईपीएल में भी भागीदारी संभव नहीं होगी जो कि कोरोना वायरस की वजह से 29 मार्च की जगह अब 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ‘मुंबई मिरर’ के मुताबिक इसकी ही वजह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए धर्मशाला की यात्रा नहीं की। यह मैच एक गेंद भी फेंके बिना बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। इस मैच में उनके साथी कमेंटेटर सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन मौजूद थे।

आईपीएल 2020 को लेकर BCCI के साथ फ्रेंचाइजी टीम मालिकों की बैठक में सात विकल्पों पर हुई चर्चा (न्यूज 18)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को 8 फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ बैठक में मैचों की संख्या में कटौती करने पर चर्चा की। बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी स्थगित कर दी गई। बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद कहा, ‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई, जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।’