क्रिकेट राउंड-अपः 14/05/2019- मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने मुंबई की सड़कों पर उतरे

क्रिकेट राउंड-अपः 14/05/2019- मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने मुंबई की सड़कों पर उतरे

IPL 2019 12 Mumbai Indians MI champions

आईपीएल के 12वें सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने सोमवार को मुंबई की सड़कों पर जश्न मनाया। मुंबई इंडियंस के सभी क्रिकेटर ओपन बस में ट्रॉफी के साथ नजर आए।

खुली बस में मुंबई इंडियंस ने ऐसे मनाया जश्न, सड़कों पर उतरे फैन्स (लाइव हिन्दुस्तान)

चेन्नई सुपर किंग्स पर रविवार (12 मई) को मुंबई इंडियंस ने 1 रन से जीत हासिल की। रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब (IPL- 2019) अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने वापस मुंबई पहुंचने पर फैंस के साथ इसकी खुशियां मनाई। रोहित शर्मा ने कमान मिलने के बाद टीम से एकजुट प्रदर्शन कराया। हैदराबाद से वापसी के बाद सोमवार को मुंबई में टीम का खुली बस में शानदार स्वागत हुआ। आईपीएल के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस की रोमांचक खिताबी जीत के बाद सोमवार को वापस मुंबई पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। टीम को सोमवार शाम टीम मालिक मुकेश और नीता अंबानी के आवास एंटिलिया से खुली बस में पैडर रोड और मरीन ड्राइव होते हुए नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट तक ले जाया गया। पूरे रास्ते खिलाड़ी खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए गए और इस दौरान हजारों प्रशंसक उनकी बस के चारों ओर टीम के दीदार के लिए मौजूद थे। सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी हाथ में ट्रॉफी ली। खुली बस में खिलाड़ियों के साथ नीता अंबानी भी मौजूद थीं।

रहाणे ने माना टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप में अधिक मौका (आजतक)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के मददगार हालात में अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण वर्ल्ड कप में विराट कोहली की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकता है। ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहा टूर्नामेंट नए राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा और रहाणे ने कहा कि शुरुआती लय और निरंतरता टूर्नामेंट में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएगी। भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे रहाणे ने कहा, ‘कुल मिलाकर टीम काफी मजबूत है. इस बार विश्व कप नए प्रारूप में खेला जाएगा, हम 9 लीग मैच खेलेंगे, इसलिए लय और निरंतरता अहम होगी।’

खून से लथपथ था पैर लेकिन फिर भी CSK को जीत दिलाने में लगे रहे वॉटसन (दैनिक जागरण)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आइपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, चेन्नई ने ये मैच एक रन से गंवा दिया लेकिन टीम ने आखिरी बॉल तक जीत के लिए जी जान लगा दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई 148 रन पर ऑलआउट हो गई। वॉटसन ने 59 गेंदों में 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली। लेकिन आइपीएल के पिछले सीजन की तरह इस बार वॉटसन तूफानी शतकीय पारी खेलकर चेन्नई को जीत नहीं दिला सके। वॉटसन आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए। अगर वॉटसन रनआउट नहीं होते तो शायद चेन्नई के लिए जीत बड़ी आसान हो जाती। वॉटसन 80 रन पर खेल रहे थे वह आसानी से 4 रन बना लेते। लेकिन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वॉटसन के बारे में नया खुलासा किया है। भज्जी ने बताया कि कैसे शेन वॉटसन बाएं पैर में खून बहने के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ आइपीएल 2019 फाइनल में किसी को बताए बिना बल्‍लेबाजी करते रहे।

मंच IPL का तैयारी विश्व कप की, राहुल-हार्दिक-धवन ने छोड़ी छाप (अमर उजाला)

IPL के बाद अब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाह इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप पर हैं। भारतीय टी-20 क्रिकेट महाकुंभ से पहले दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए बड़े इम्तिहान का रियलिटी टेस्ट बन गई थी। बेशक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे और 40 बरस के दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने उम्र को धता बताते हुए सर्वाधिक विकेट लेकर आईपीएल के12वें सत्र में अपनी फिरकी का परचम लहराया। खिताब के प्रबल दावेदार भारत के लिए सबसे बड़ा फायदा हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल का प्रदर्शन रहा। जिन्होंने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर लय में लौट आए हैं। टीवी शो पर अनर्गल बयानबाजी के कारण अस्थायी प्रतिबंध झेलकर लौटे हार्दिक और राहुल ने पूरी ऊर्जा अच्छे प्रदर्शन पर लगाई। विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह अच्छा संकेत है।

विराट कोहली को चुना गया बेस्ट इंटरनेशनल बैट्समैन और क्रिकेटर (टाइम्स नाउ)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ‘सिऐट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) इंटरनेशनल’ अवार्ड 2019 में साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया। हालांकि सोमवार को यहां हुए शानदार कार्यक्रम में भारतीय कप्तान अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाए। अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया। सिऐट ने अफगानिस्तान के लैग स्पिनर राशिद खान को बेहतरीन गेंदबाजी एवं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच को टी20 में उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को साल का सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर जबकि कुलदीप यादव को बेहतरीन प्रदर्शन का पुरस्कार मिला।