Ranji Trophy: 73 सालों में पहली बार चैंपियन बना सौराष्ट्र, बंगाल को फाइनल में हराया (लाइव हिन्दुस्तान)
रणजी ट्रॉफी 2019-20 का खिताब सौराष्ट्र ने अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को बंगाल के खिलाफ फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज कर यह खिताब जीता। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे, जबकि बंगाल की टीम पहली पारी में 381 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने चार विकेट पर 105 रन बना लिए थे। मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता टीम का फैसला लिया जाता है। दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम 44 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। मैच के आखिरी और पांचवें दिन का सौराष्ट्र ने चार विकेट के नुकसान पर 105 रन बना अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया और अंत में पहली बार रणजी ट्रॉफी विजेता की ट्रॉफी उठाई। दूसरी पारी में सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने 21, अवि बारोट ने 39, विश्वराज जडेजा ने 17, अर्पित वासवाडा ने तीन और शेल्डन जैक्सन ने नॉटआउट 12 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में वासवाडा ने 106, बारोट और जडेजा ने 54-54 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 66 रनों का योगदान दिया था।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 15 अप्रैल तक टला आईपीएल (अमर उजाला)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के चलते 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया है, जबकि दिल्ली सरकार ने राजधानी में आईपीएल मैचों पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आईपीएल मैचों के आयोजन पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी और इसके कुछ घंटे बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि आईपीएल-13 को 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित किया जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होनी थी। शाह के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आईपीएल 16 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं। शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई अपने सभी अंशधारकों और आम जनता के हितों को लेकर चिंतित है और वो सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि फैन्स सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सुरक्षित क्रिकेट अनुभव मिले।’
कोरोना वायरस का खतराः आईपीएल के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बचे हुए दो मैच भी स्थगित (न्यूज 18)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बचे हुए दो मैचों को स्थगित कर दिया गया है। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला गया था, जो बारिश में धुल गया था। बाकी बचे दो मैच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने थे। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। बीसीसीआई ने कहा कि इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम फिर से भारत के दौरे पर आएगी। बीसीसीआई ने कहा कि दोनों बोर्ड मिलकर इस सीरीज की तारीख पर फैसला लेंगे। कोरोना वायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी महामारी घोषित कर दिया है। इसके चलते दुनिया भर में अभी तक कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज को भी स्थगित कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है।’ इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनों टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गई थीं।
कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड ने रद्द किया श्रीलंका दौरा, प्रैक्टिस मैच बीच में छोड़ स्वदेश लौटेंगे इंग्लिश क्रिकेटर (हिन्दुस्तान)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे से वापस बुलाने का फैसला लिया है। ईसीबी ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट से बात करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। इंग्लैंड को 19 मार्च से श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी, तो फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर अब वापस लंदन लौटेंगे। ईसीबी ने कहा कि इस समय सभी खिलाड़ियों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमारी प्राथमिकता है। हम अब उन्हें यहां से उनके परिवार के पास जल्द से जल्द वापस भेजना चाहते हैं। यह बहुत मुश्किल परिस्थिति है और ऐसे में ये फैसले क्रिकेट के हाथ में नहीं हैं।
मिशेल मार्श का ऑलराउंड खेल, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रनों से हराया (दैनिक जागरण)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 13 मार्च (शुक्रवार) को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 71 रनों से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 258 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम 187 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 27 रन बनाने के बाद 29 रन देकर तीन विकेट लेने वाले मिशेल मार्श को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया और मैच के दौरान पूरा स्टेडियम खाली नजर आया।