क्रिकेट राउंड-अपः 11/05/2019- फाइनल से दूर रह गई दिल्ली, मुंबई से होगा चेन्नई का मुकाबला

क्रिकेट राउंड-अपः 11/05/2019- फाइनल से दूर रह गई दिल्ली, मुंबई से होगा चेन्नई का मुकाबला

IPL 2019 12 Chennai Super Kings CSK fans

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करके शुक्रवार को यहां दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट की जीत दर्ज करके शान के साथ आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियन्स से होगा। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 147 रन ही बना पायी। चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से फाफ डुप्लेसिस (39 गेंदों पर 50) और शेन वाटसन (32 गेंदों पर 50) ने अर्धशतक जमाये तथा पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी।

IPL 2019: दिल्ली को 6 विकेट से हराकर चेन्नई 8वीं बार फाइनल में (नवभारत टाइम्स)

दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने का सपना शुक्रवार को टूट गया। दूसरे क्वॉलिफायर में उसे गत विजेता चेन्नै सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नै की टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची है। रविवार को हैदराबाद में उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमें चौथी बार आईपीएल फाइनल में भिड़ेंगी। दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और उसकी टीम 9 विकेट पर 147 रन ही बना पाई। चेन्नै ने धीमी शुरुआत के बाद फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन की हाफ सेंचुरी की बदौलत 19 ओवर में 151 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। अंबाती रायुडू ने इशांत शर्मा की गेंद पर विजयी चौका लगाया। 50 रन की पारी खेलने वाले डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

स्टीव स्मिथ के नाबाद 91 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, फिंच ने कही ये बड़ी बात (दैनिक जागरण)

ब्रिसबेन, एएफपी। विश्व कप की तैयारियों को अंजाम देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (नाबाद 91) और ग्लेन मैक्सवेल (70) की मदद से तीसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुइस नियम से पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली। एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ साउथैंप्टन में दो और अभ्यास मैच खेलेगी। विल यंग (111) के लगातार दूसरे शतक और सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर (59) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण मैच रुकने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 44 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बना चुकी थी। डकवर्थ-लुइस नियम से जीत के लिए उसे 44 ओवर में 233 रन बनाने थे।

VIDEO: ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ के शिकार हुए शॉ, फैंस ने कहा ‘माही’ के DRS पर कभी संदेह नहीं करते (अमर उजाला)

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित किया कि उनकी नजर और समझ पर संदेह नहीं करते। IPL के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई और दिल्ली के मैच में एक बार फिर से धोनी का जादू चला। दीपक चाहर की गेंद पर पृथ्वी शॉ सही से शॉट नहीं लगा पाए और गेंद उनके पैड पर लगी। चाहर ने अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नॉटआउट दे दिया। इसके बाद दीपक चाहर ने धोनी से पूछा और उन्होंने रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने देखा तो गेंद सीधे स्टंप पर लग रही थी जिसकी वजह से अंपायर के फैसले को नकारते हुए पृथ्वी शॉ को आउट दे दिया गया। धोनी के इस सफल रिव्यू के बाद देखते-देखते सोशल मीडिया पर ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ ट्रेंड करने लगा। लोगों ने जहां धोनी को भविष्य का अंपायर बताया तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, ‘धोनी के रिव्यू पर कभी संदेह नहीं करते’।

रिषभ पंत के बैट में हुई ‘खराबी’, अंपायर ने दिल्ली के खिलाड़ी को लगाई ‘डांट’ (न्यूज 18 हिंदी)

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर मैच में अंपायर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर भड़क गए। यही नहीं दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग भी अंपायर से बहस करते दिखे। ये पूरी घटना रिषभ पंत की वजह से घटी। दरअसल मैच के 18वें ओवर में रिषभ पंत ने अपने डगआउट की ओर इशारा कर बैट के लिए ग्रिप मंगाई। पंत अपने बल्ले में नई ग्रिप लगाना चाहते थे। दिल्ली के 12वें खिलाड़ी सुचित मैदान पर ग्रिप लेकर पहुंचे लेकिन अंपायर ने उन्हें रोक दिया और डांट भी लगाई। अंपायरों ने बीच ओवर में सुचित के मैदान में घुसने का विरोध किया, जिसके बाद वो वापस चले गए. इस घटना के बाद दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग चौथे अंपायर से बातचीत करते दिखे।

IPL 2019: अनिल कुंबले ने चुनी आईपीएल 2019 की अपनी ‘ड्रीम टीम’, विराट कोहली गायब (टाइम्स नाउ हिंदी)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबई ने आईपीएल-12 की अपनी ड्रीम टीम चुनी हैं। इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को कुंबले ने अपनी टीम में शामिल किया है। ‘जंबो’ के नाम से पहचाने जाने वाले कुंबले ने अपनी टीम में चार विदेशी खिलाडि़यों को भी शामिल किया है। उल्‍लेखनीय है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के आक्रामक ओपनर शिखर धवन जैसे स्‍टार खिलाडि़यों को कुंबले ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके कुंबले ने अपनी आईपीएल 2019 ड्रीम टीम का कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। कुंबले की इस टीम में ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और किंग्‍स इलेवन पंजाब के केएल राहुल को सौंपी गई है। कंगारू बल्‍लेबाज ने मौजूदा आईपीएल में 12 मैच में 692 रन बनाए हैं। वहीं राहुल ने 14 मैचों में 593 रन बनाए।