क्रिकेट राउंड-अपः 11/10/2019- मयंक अग्रवाल ने फिर जड़ी सेंचुरी, विराट कोहली से भी उम्मीद

क्रिकेट राउंड-अपः 11/10/2019- मयंक अग्रवाल ने फिर जड़ी सेंचुरी, विराट कोहली से भी उम्मीद

Mayank Agarwal India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 273 रन बना लिए हैं।

पुणे टेस्ट: पहले दिन गरजा मयंक-कोहली का बल्ला, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 273/3 (आज तक)

विराट कोहली (63 रन) और अजिंक्य रहाणे (18 रन) क्रीज पर हैं. दिन का खेल खत्म होने तक कोहली और रहाणे नाबाद थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। भारत ने कुल 85.1 ओवर बल्लेबाजी की और अम्पायरों ने खराब रौशनी के कारण पहला दिन समाप्त करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहले दिन भारत को दमदार शुरुआत दिलाते हुए सबसे अधिक 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 18.1 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए।

T20I में पाक की हार पर बोले मिसबाह- मैं दस दिन पहले ही आया हूं (नवभारत टाइम्स)

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम के हाथों टी20 सीरीज में 0-3 से मिली हार ने उनकी आंखें खोलकर दी हैं कि देश की क्रिकेट व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है। मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों पदों पर काबिज मिसबाह ने कहा कि घरेलू स्तर पर प्रतिभाओं का भी अभाव है। सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंउन्होंने कहा, ‘इस सीरीज से मेरी आंखें खुल गईं। ये ही खिलाड़ी काफी समय से खेल रहे हैं और इसी टीम ने हमें नंबर एक बनाया। ये लोग तीन चार साल से साथ खेल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि हम ऐसी टीम से हार सकते हैं, जिसमें उसके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं है तो हम खुद को नंबर एक कहने के हकदार नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि श्रीलंका की टीम ने खेल के हर विभाग में उनकी टीम को पछाड़कर रख दिया।

पाकिस्तान में मिला कोहली का जबरा फैन, हाथों में पोस्टर लिए की भावुक अपील (अमर उजाला)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। कोहली के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में हैं। लोग कोहली के खेल के साथ उनके फिटनेस के भी दीवाने हैं। यही वजह है कि, पाकिस्तान में भी कोहली की धूम खूब है। पाकिस्तान के एक फैन ने कोहली के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई है। दरअसल कोहली के पाकिस्तानी फैन ने लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मुकाबले में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेलने उतरी थीं। इस मुकाबले में श्रीलंका ने 13 रन से जीत दर्ज कर पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया।

मनीष पांडे की दुल्हन बनेगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, शादी की डेट भी हो गई फाइनल (दैनिक जागरण)

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मनीष पांडे जल्द अपनी एक नई लाइफ शुरू करने जा रहे हैं। जी हां, मनीष पांडे को अपना जीवनसाथी मिल गया है। टैलेंटेड क्रिकेटर के रूप में उभरे मनीष पांडे जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान हो गया है कि एक खूबसूरत एक्ट्रेस उनकी दुल्हन बनेगी। 30 वर्षीय मनीष पांडे एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस से शादी करने वाले हैं। मनीष पांडे की शादी की तारीख भी तय हो गई है। बताया जा रहा है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले वे वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा थे।

हार्दिक पांड्या से मिलने लंदन पहुंची नीता अंबानी, देखें Photo (लाइव हिंदुस्तान)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों लंदन में हैं। पांड्या ने अपने लोअर बैक की सर्जरी कराई है और फिलहाल वो इससे उबर रहे हैं। इस दौरान लंदन में हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए नीता अंबानी पहुंचीं। नीता अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस टीम की सह-मालकिन हैं और हार्दिक इस टीम के स्टार क्रिकेटर हैं। हार्दिक पांड्या ने नीता अंबानी के साथ फोटो शेयर की। नीता अंबानी फूल लेकर हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंचीं और उनकी तबीयत भी पूछी। हार्दिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘शुक्रिया भाभी लंदन में मुझसे मिलने आने के लिए। आपकी शुभकामनाएं और मनोबल बढ़ाने वाली बातें मेरे लिए काफी मायने रखती हैं। आप हमेशा से प्रेरणा रही हैं।’