क्रिकेट राउंड-अपः 11/08/2019 – भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शहजाद को किया सस्पेंड

क्रिकेट राउंड-अपः 11/08/2019 – भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शहजाद को किया सस्पेंड

Carlos Brathwaite Virat Kohli India West Indies

आज 11 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (दैनिक भास्कर)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज 11 अगस्त को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। इससे पहले गुयाना में गुरुवार 8 अगस्त को खेला गया पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है और उसी प्लेइंग इलेवन के उतरने की उम्मीद है जो पहले वनडे में खेली थी। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से भी पहले वनडे की तुलना में दूसरे वनडे के लिए टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। ये हो सकता है प्लेइंग-11 :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद।
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमर रोच और शेल्डन कॉटरेल।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान (लाइव हिन्दुस्तान)
वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। दो मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतरिम चयन समिति ने कुल 13 सदस्यों की टीम चुनी है। टेस्ट सीरीज के लिए ऑफ-स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज-ए टीम के कप्तान शामराह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है। कॉर्नवॉल की तरह ब्रूक्स ने भी अब तक मेजबान टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वहीं, वनडे टीम के लिए खेल रहे क्रिस गेल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जबकि दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच।

अफगानिस्तान के लिए नहीं खेल पाएंगे मोहम्मद शहजाद, बोर्ड ने किया सस्पेंड (आज तक)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का अनुबंध अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। शहजाद के खिलाफ यह कार्रवाई अफगानिस्तान बोर्ड की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण की गई है। शहजाद ने देश से बाहर जाने से पहले क्रिकेट बोर्ड से इजाजत नहीं ली। बोर्ड की नीतियों के अनुसार, देश से बाहर जाने के लिए किसी भी खिलाड़ी को एसीबी की अनुमति लेनी पड़ती है। शहजाद ने बोर्ड की नीति का बार-बार उल्लंघन किया। ऐसा पहली बार नहीं, जब शहजाद ने बोर्ड की नीति के खिलाफ काम किया है। 2018 में उन्होंने पेशावर टूर्नामेंट में खेलने के लिए बोर्ड की आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

सुरेश रैना ने करवाई घुटने की सर्जरी, लगभग डेढ़ महीने के लिए हुए मैदान से दूर (वाह क्रिकेट)
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना अब अगले कुछ वक्त तक क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह से बाहर रहेंगे। सुरेश रैना ने शुक्रवार को यहां अपने घुटने की सर्जरी कराई जिसके कारण वह घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे। रैना करीब चार से छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे. खुद भारतीय क्रिकेट की संस्था बीसीसीआई ने ट्वीट किया और लिखा, “सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है. वह कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे. सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा.”

U19 ट्राई सीरीज : इंग्लैंड से हार के बाद भी फाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश से होगी खिताबी भिड़ंत (अमर उजाला)
भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर इंग्लैंड अंडर-19 टीम से आठ विकेट से हारने के बावजूद त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम का सामना रविवार को होव में होने वाले फाइनल में बांग्लादेश की टीम से होगा। सीरीज में तीन जीत और तीन हार के बाद भारत की अंडर 19 टीम आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। बांग्लादेश 11 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि इंग्लैंड के पांच अंक रहे।