क्रिकेट राउंड अप- 10/05/2019, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा परिवार के साथ गए तिरुपति दर्शन करने

क्रिकेट राउंड अप- 10/05/2019, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा परिवार के साथ गए तिरुपति दर्शन करने

Rohit Sharma Mumbai Indians MI IPL 2019 12

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद में खेला जाना है। फाइनल मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ तिरुपति में दर्शन करने के लिए गए।

फाइनल मैच से पहले पत्नी और बेटी के साथ तिरुपति गए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (लाइव हिन्दुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ गुरुवार को तिरुपति गए। फाइनल मैच रविवार (12 मई) को खेला जाना है। रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तिरुपति के वेंकेटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गए। मंगलवार (7 मई) को खेले गए पहले क्वॉलिफायर मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे क्वॉलिफायर मैच में शुक्रवार (10 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है, जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

कोहली vs रूट, लारा vs तेंदुलकर, डिविलियर्स vs रोहित? मोर्गन के जवाबों से भारतीय फैंस को लगेगा झटका (एनडीटीवी खबर)

क्रिकेट में हमेशा से चर्चा रही कि दो बल्‍लेबाजों में से बेहतर और अधिक प्रतिभाशाली कौन? यह विषय कभी नहीं बदला। पहले यह दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के बीच तुलना का पैमाना माना जाता था जो अब भी जारी है। विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्‍टीव स्मिथ को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्‍लेबाज माना जाता है। अब इनमें से किसी एक का चयन करना कि कौन बेहतर है, मुश्किल और विवाद का मुद्दा है। बहरहाल, इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने चौंकाते हुए इन सवालों के जवाब दिए और लोगों को हैरान कर दिया। मोर्गन से पूछा गया कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट में से कौन बेहतर बल्‍लेबाज है। 32 वर्षीय से यह भी पूछा गया कि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर में से कौन बेहतर। यही नहीं, उनसे रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स के बीच भी बेहतर बल्‍लेबाज कौन है, पूछा गया। मोर्गन ने बेझिझक अपने जवाब दिए और लोगों को दंग कर दिया।

पहली बार IPL फाइनल में पहुंचने का सपना लेकर चेन्नई के खिलाफ उतरेगी दिल्ली, ये हैं जरूरी बातें (टाइम्स नाउ)

इंडियन प्रीमियर लीग 12वें संस्करण में बदले हुए नाम के साथ उतरी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने प्रदर्शन से खुद के इतिहास में बड़ा बदलाव करते हुए सभी को हैरान किया है। मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह सीजन बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार अंतिम-4 में जीत हासिल की और अब पहली बार फाइनल में पहुंचने से महज एक कदम की दूरी पर है। दिल्ली ने प्लेऑफ राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है जहां उसका सामना गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से विशाखापट्टन के डॉ वाई राजशेखरेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना है। आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नई को क्वालीफायर-1 में तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया। उस हार से हालांकि चेन्नई बाहर नहीं हुई। उसे क्वालीफायर-2 में फाइनल में जाने का एक और मौका मिल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए हालांकि यह दूसरा क्वालीफायर कांटे भरे रास्ते से कम नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है।

उम्र को लेकर बोले शाहिद अफरीदी, कहा- अंडर-14 ट्रायल के वक्त शुरू हुई सारी गलतफेहमी! (दैनिक जागरण)

पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि जब वह अंडर-14 के ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंचे थे उस वक्त उन्हें खुद अपनी उम्र का अंदाजा नहीं था और इसी वजह से उनकी उम्र को लेकर सारी गलतफेहमी शुरू हुई। अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर अफरीदी ने अपनी उम्र को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि जब उन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ा था उस वक्त वह 16 नहीं बल्कि 19 साल के थे। जबकि उनकी किताब के मुताबिक अफरीदी 21 साल के थे। अफरीदी को ऑटोबायोग्राफी में अपनी सही उम्र के बारे में लिख कर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने यह तक कहा कि किताब के पहले एडिशन में उनके जन्म का साल गलत लिखा था जिसे उन्होंने ठीक करवाया। अफरीदी ने कहा, ” मेरी उम्र को लेकर जितनी गड़बड़ हुई उसकी वजह यह थी कि जिस वक्त मैं अंडर-14 ट्रायल्स में हिस्सा लेने पहुंचा तब सिलेक्टर्स ने मेरी उम्र पूछी और मैंने वही बताया जो मुझे बताने को कहा गया था। उस वक्त से ही मेरी वही उम्र क्रिकेट बोर्ड के रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई।”

महज 1 रन बनाने में पाकिस्तान के गिरे पांच विकेट, हैट्रिक लेकर इस क्रिकेटर ने मचाई धूम (अमर उजाला)

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे पॉस्चेस्ट्रूम में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए। उसने 38.1 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए थे, लेकिन एक रन और बनाने में उसके 5 विकेट गिर गए। मसाबता क्लास ने 3 लगातार गेंदों में 3 खिलाड़ी को आउटकर हैटट्रिक पूरी की तो अन्या 2 विकेट मरिजाने काप के नाम रहे। पाकिस्तानी महिला टीम को ओपनर नाहिदा खान (37) और सिद्रा अमीन (25) ने अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरो में 50 रन जोड़े। यहां नाहिदा को सेखुखुने ने आउट करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद उसे निरंतर अंतराल पर झटके लगते रहे। सिद्रा अमीन ने 59 गेंदों में 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए तो जाविरा खान ने 35 गेंदों में 4 चौके जड़ते हुए 20 रन की पारी खेली। कप्तान बिस्माह मारूफ (49 गेंद, 32 रन, 4 चौके) ने अच्छी पारी खेली।