क्रिकेट राउंड-अपः 10/12/2019- शास्त्री ने कहा धोनी खुद को कभी टीम इंडिया पर नहीं थोपेंगे, लारा आए पंत के सपोर्ट में

क्रिकेट राउंड-अपः 10/12/2019- शास्त्री ने कहा धोनी खुद को कभी टीम इंडिया पर नहीं थोपेंगे, लारा आए पंत के सपोर्ट में

MS Dhoni, India vs Australia, IND vs AUS, Pat Cummins, Jasprit Bumrah, India vs Pakistan, ICC World Cup 2019

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भविष्य को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। शास्त्री ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हो रही लगतार चर्चा के बीच खास बयान दिया है। वहीं रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान मैदान पर सांप निकला, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हुई। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

धोनी महान खिलाड़ी, कभी खुद को टीम इंडिया पर थोपेंगे नहीं: शास्त्री (हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। शास्त्री ने साफ तौर पर कहा कि धोनी महान खिलाड़ी हैं वो कभी भी खुद को टीम इंडिया पर थोपेंगे नहीं। इस साल जुलाई में विश्व कप के बाद से धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। शास्त्री ने कहा कि धोनी आईपीएल 2020 में खेलकर तय करेंगे कि वो इसके बाद भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं या नहीं। इंडिया टुडे इंस्पिरेशन में शास्त्री ने कहा, ‘वो एक महान खिलाड़ी हैं। वो जो आखिरी चीज करना चाहेंगे वो ये होगी कि वो खुद को टीम इंडिया पर थोपना चाहेंगे। मैं उनको जानता हूं। वो ब्रेक लेना चाहते थे और वो आईपीएल में खेलेंगे। जितना वो खेल चुके हैं अगर वो खुद को दौड़ में शामिल मानते हैं और अगर उन्हें आईपीएल के बाद लगता है कि वो भारत के लिए अभी भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, तो इससे किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।’

रणजी मैच के दौरान मैदान पर घुसा सांप, जानिए फिर क्या हुआ (लाइव हिन्दुस्तान)

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिससे हर कोई दंग रह गया। आंध्र प्रदेश और विदर्भ के बीच सोमवार को देवीनेनी वेंकट रमन प्रनीता ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा था और इसी दौरान मैदान पर सांप घुस गया। इसके चलते मैच की शुरुआत में भी देरी हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप मैदान पर सांप को भागते हुए देख सकते हैं। जो सांप मैदान में घुसा था, वो काफी छोटा सा था। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, ‘सांप ने खेल रोका! मैदान पर एक विजिटर आया था, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हुई।’ विदर्भ ने टॉस जीता और आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सांप को मैदान से बाहर निकाला गया और इसके बाद ही मैच शुरू हो पाया। मैदान कर्मियों ने सांप को घेर लिया और तालियां बजाने लगे, जिसके बाद सांप मैदान से बाहर गया।

पंत के सपोर्ट में आए लारा, कहा- धोनी और उनमें बहुत फर्क (भाषा)

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की शैली अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी से अलग है और दोनों के बीच काफी फर्क है, इसलिये पंत की उनसे तुलना कर अधिक दबाव बनाना अनुचित है। पूर्व क्रिकेटर लारा ने एक कार्यक्रम के दौरान धोनी और पंत के बीच तुलना को लेकर कहा कि दोनों काफी अलग तरह के खिलाड़ी हैं। तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-2० मैच के दौरान पंत ने नाबाद 33 रन की पारी खेली थी। लेकिन पहले मैच में वह 18 रन ही बना सके थे। पंत के खेल में निरंतरता के अभाव के कारण भी उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। दिग्गज बल्लेबाज़ लारा ने पंत का समर्थन करते हुये कहा कि वह धोनी से बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं और समय के साथ उनके खेल में बदलाव आयेगा। लारा ने कहा, ‘पंत में काफी आक्रामकता है और भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि धोनी की जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो। लेकिन पंत, धोनी से बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं।’

विराट कोहली की ज्यादा ऑलराउंडर खिलाने की रणनीति फेल (दैनिक जागरण)

तीन अगस्त को अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से ही भारतीय टीम की अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 विश्व कप की तैयारियां शुरू हो गई थीं। टीम प्रबंधन ने एक अच्छा संयोजन बनाने के लिए युवाओं को आजमाना शुरू कर दिया था, इसमें से एक नाम तमिलनाडु के युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का है। विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर सुंदर को पावरप्ले के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई गई। सुंदर प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे। हाल ही में भारतीय टीम प्रबंधन की तरफ से यह बयान दिये जाने लगे कि टी-20 विश्व कप से पहले ऐसी टीम तैयार की जाएगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर हैं। फिलहाल टीम के मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। इस दौरान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर में खुद की कप्तानी में खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को काफी मौके दिए हैं। हालांकि, पिछले 17 टी-20 में पांच बार ही सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिला। यही नहीं शिवम दुबे को बल्लेबाजी का मौका देने के लिए पिछले मैच में विराट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कराई। ऑलराउंडर खिलाने की नीति के कारण भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक कुलदीप यादव को बाहर बैठाया जा रहा है। कुलदीप के नहीं खेलने की कमी गेंदबाजी विभाग में साफ दिखाई दे रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली हार का कारण भी यही रहा।

आर्थर के श्रीलंकाई कोच बनने से हम परेशान नहीं: शान मसूद (दैनिक भास्कर)

पाकिस्तान टीम इस बात से परेशान नहीं है कि मिकी ऑर्थर अब श्रीलंकाई टीम के हेड कोच बन गए हैं। वे तीन साल तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं। सिर्फ दो महीने पहले उन्हें पद से हटाया गया था। इसके बाद पिछले हफ्ते श्रीलंका ने मिकी को दो साल के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया। पाकिस्तान के टेस्ट ओपनर शान मसूद ने कहा- हम अपनी ताकत और कमजोरियों से वाकिफ हैं। मिकी के विपक्षी खेमे में होने से हमें कोई परेशानी नहीं है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में 11 और दूसरा कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा। रावलपिंडी में नेट सेशन के बाद मसूद ने मीडिया से बातचीत की। मिकी ऑर्थर के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हेड कोच का रोल अपने खिलाड़ियों तक सीमित रहता है। विरोधी टीम से उसका ज्यादा ताल्लुक नहीं होता। हम अपनी ताकत और कमजोरियों से वाकिफ हैं। जो कमी है उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर तैयारी अच्छी रहेगी तो जाहिर है हम पर कोई दबाव नहीं रहेगा।”लेफ्ट आर्म पेसर उस्मान शिनवारी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए।