भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले टीम में मतभेद की किसी भी तरह की खबरों से इनकार किया था। लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि कोहली और रोहित अगर छत पर चढ़कर चल्ला-चिल्लाकर भी कहें कि कोई टीम में और खिलाड़ियों के बीच कोई मनमुटाव नहीं तो भी ये कहानी खत्म नहीं होगी और यह जारी रहेगी।
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने (क्रिकेट एन मोर)
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने विंडीज में तहलका मचा रखा है. विंडीज A के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 250 गेंद पर 204 रन बना दिए। ऐसा कर शुभमन गिल ने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी ठोकने वाले शुभमन गिल भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस समय शुभमन गिल की उम्र 19 साल 334 दिन की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के गौतम गंभीर के नाम थी। गंभीर ने साल 2002 में सिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। उस समय गंभीर की उम्र 20 साल 124 दिन की थी।
अब NADA करेगी क्रिकेटर्स का डोप टेस्ट, खेल मंत्रालय के आगे झुका BCCI (अमर उजाला)
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर भारत सरकार अब नियंत्रण की तैयारी शुरू कर चुका है। अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI भी NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) के दायरे में आएगा। अबतक भारतीय क्रिकेट बोर्ड दूसरे खेलों की तरह इस एजेंसी की जद में नहीं था। बीसीसीआई सीईओ राहुज जौहरी से शुक्रवार को मुलाकात के बाद खेल सचिव आरएस जुलानिया ने कहा कि, ‘बोर्ड ने लिखित में दिया है कि वह नाडा की डोपिंग निरोधक नीति का पालन करेगा। बीसीसीआई के पास न कहने का कोई विकल्प नहीं है। सभी एक समान हैं, सभी को एक ही नियम का पालन करना होगा’।
धोनी स्वतंत्रता दिवस पर लेह में फहरा सकते हैं तिरंगा (आजतक)
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख के लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर हैं। धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है। उन्होंने 30 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे। सेना के एक अधिकरी ने कहा, ‘धोनी भारतीय सेना के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह अपनी यूनिट के सदस्यों को प्रेरित करने में लगे हुए हैं और अक्सर सैनिकों के साथ फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल रहे हैं। वह कोर के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं। वह 15 अगस्त तक घाटी में तब तक रहेंगे।’
विराट-रोहित के बीच मनमुटाव की खबरें चलती रहेंगी: गावसकर (नवभारत टाइम्स)
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर का कहना है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा अगर छत पर चढ़कर चल्ला-चिल्लाकर भी कहें कि कोई टीम में और खिलाड़ियों के बीच कोई मनमुटाव नहीं तो भी यह कहानी खत्म नहीं होगी, यह जारी रहेगी। कप्तान कोहली ने वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले टीम में मतभेद की किसी भी तरह की खबरों से इनकार किया था। गावसकर ने स्पोर्ट्स स्टार पर अपने कॉलम में लिखा, ‘विराट और रोहित चाहें तो छत पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्ला कर भी कह दें तो यह कहानी यहां खत्म नहीं होगी। जब भी रोहित सस्ते में आउट होंगे तो कुछ लोग ऐसे होंगे जो कहेंगे कि क्या वह जानबूझकर आउट हो गए।’
हाशिम अमला के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर से लेकर एबी डिविलियर्स तक जानिए किसने क्या कहा (लाइव हिंदुस्तान)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार (8 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमैट से संन्यास की घोषणा की। अमला के संन्यास की घोषणा से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। दक्षिण अफ्रीका के महानतम क्रिकेटरों में शुमार अमला का करियर शानदार रहा है और उन्होंने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अमला के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर से लेकर एबी डिविलियर्स तक ने ट्वीट किया है। तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, ‘आपने अपने देश के लिए शानदार क्रिकेट खेला और कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने। आपको रिटायर्ड लाइफ की शुभकामनाएं।’ वहीं एबी डिविलियर्स ने लिखा, ‘अविश्वसनीय करिय अमला! कई लोगों पर शुरुआत में आप पर पूरा भरोसा नहीं था, लेकिन अपनी फाइटिंग स्पिरिट और टैलेंट से आप खुद को सफलता की चोटी पर ले गए और दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में शामिल हो गए।’