क्रिकेट राउंड-अपः 07/10/2019- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया, प्वॉइंट टेबल में टॉप पर

क्रिकेट राउंड-अपः 07/10/2019- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया, प्वॉइंट टेबल में टॉप पर

Ishant Sharma India

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। भारत ने इस जीत के साथ कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

भारत ने द. अफ्रीका को 203 रनों से हराया, प्वॉइंट टेबल में टॉप पर (हिन्दुस्तान)

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के दोनों पारियों के रिकॉर्ड शतक के बाद मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने विशाखापट्टनम के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार (6 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पर कुल 160 अंक के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका का चैंपियनशिप का यह पहला मैच था। मैच की पहली पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

शमी ने की इस खास मामले में कपिल और श्रीनाथ की बराबरी (लाइव हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए विशाखापट्टनम में खेले गए पहले पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। शमी ने पांच विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान शमी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। शमी इस दौरान कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के साथ एक खास क्लब में भी शामिल हो गए। भारत की ओर से भारतीय मैदान पर दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले शमी कपिल और श्रीनाथ के बाद तीसरे तेज गेंदबाज हैं। शमी ने टेम्बा बवुमा, कप्तान फैफ डु प्लेसी, क्विंटन डिकॉक, डेन पीट और कगीसो रबाडा के विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन टीम 191 रनों पर ही सिमट गई।

रिवर्स स्विंग के महारथी बन गए हैं शमीः रोहित शर्मा (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शमी ने रिवर्स स्विंग में महारथ हासिल कर ली है और इसका फायदा हमें स्लो पिच पर हो रहा है। शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए जिससे टीम इंडिया को 203 रन से जीत मिली। शमी ने किसी टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल पांचवीं बार किया। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि हमने शमी को इस तरह की कंडीशन में गेंदबाजी करते हुए पहली बार नहीं देखा है। उन्होंने पहले भी इस तरह की पिच और कंडीशन में गेंदबाजी की है और हमने उन्हें देखा है। रोहित ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ डेब्यू किया था तो पिच हालांकि बिल्कुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी स्लो हो गई थी। रोहित ने बताया कि जब शमी जान जाते हैं कि इन पिचों पर किस तरह से गेंदबाजी करनी है और जब उन्हें थोड़ी भी मदद की उम्मीद लगती है तो वो रिवर्स स्विंग हासिल कर लेते हैं। रोहित के मुताबिक रिवर्स स्विंग करना आसान नहीं है।

मात्र 49 रन पर ढेर हुई टीम, इस गेंदबाज ने 19 रन देकर झटके 7 विकेट (अमर उजाला)

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में रविवार को पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के आगे हरियाणा टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। संदीप की खतरनाक गेंदबाजी के सामने हरियाणा की टीम ताश के पत्ते की तरह से बिखर गई और पूरी टीम महज 49 रन पर सिमट गई। इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में पंजाब ने 15.1 ओवर में 50 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए दो टी-20 मैच खेल चुके संदीप ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आठ ओवर में 19 रन देकर सात विकेट झटके। इस दौरान उनका संदीप का इकॉनमी रेट 2.38 का रहा और उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके।

भारत से हार के बाद अफ्रीकी कप्तान बोले- 350 का लक्ष्य आसान नहीं (आजतक)

भारत के हाथों विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली 203 रनों की करारी हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि भारत में दूसरी पारी में 350 रनों से अधिक का लक्ष्य कभी भी आसान नहीं रहा है। प्लेसिस ने हालांकि इस हार के बावजूद अपनी टीम की तारीफ की। भारत ने रविवार को मैच के अंतिम दिन शानदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद प्लेसिस ने कहा, ‘हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने हमसे अच्छी बल्लेबाजी की. मयंक और रोहित ने शानदार पारियां खेलीं। हमारे लिए 350 से अधिक का लक्ष्य पाना आसान नहीं था क्योंकि भारत में दूसरी पारी में इतने रन बनाना कभी भी आसान नहीं रहा है।’ भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 502 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए। भारत ने चार विकेट पर 323 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और मेहमानों को 395 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलते हुए मेहमान टीम 191 रनों पर आउट हो गई।