क्रिकेट राउंड-अप : 09/03/20 – भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पांचवीं बार जीता आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब

क्रिकेट राउंड-अप : 09/03/20 – भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पांचवीं बार जीता आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब

Australia 2020 Women's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांचवीं बार बनी चैंपियन, भारत की करारी हार (अमर उजाला)
भारतीय टीम का पहली बार महिला वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतने का सपना टूट गया। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अपना छठा फाइनल खेल रही चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को हर क्षेत्र में मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हिली (75) और बेथ मूनी (78) रनों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 184 रन बनाए और भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 99 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शुट ने सर्वाधिक ने चार और जेस जोनासन ने तीन विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, पांड्या-धवन की वापसी, रोहित शर्मा को आराम (हिन्दुस्तान टीम)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को घोषित भारतीय टीम में वापसी हो गई हैं, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए है और उनका आराम जारी है। शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों को फिट होने के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं। भारतीय टीम इस प्रकार है- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

असगर-मुजीब के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड से जीती T20 सीरीज (दैनिक जागरण)
कप्तान असगर अफगान (49) की आतिशी पारी के बाद मुजीब उर रहमान (38 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां आयरलैंड को 21 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाने के बाद आयरलैंड को छह विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। टॉस जीत कर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हजरतुल्लाह जजाई (28) और विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (35) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद अफगान ने क्रीज पर उतरते ही आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने 28 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें हरफनमौला मोहम्मद नबी (27) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 74 रन की साझेदारी की।

आईपीएल 2020 : एंडी फ्लावर को किंग्स XI पंजाब का सहायक कोच बनाया गया (न्यूज 18)
किंग्स XI पंजाब ने जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके फ्लावर पंजाब टीम में सुनील जोशी की जगह लेंगे। जोशी हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं। फ्लावर अब पंजाब टीम में अनिल कुंबले की मदद करते हुए नजर आएंगे। एंडी फ्लावर ने टीम के साथ जुड़ने को लेकर कहा, “मैं पंजाब टीम के साथ जुड़ने और आईपीएल में अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। टीम हमारी काफी अच्छी है और सपोर्ट स्टाफ भी बेहतरीन है। हम इंतजार कर रहे हैं, जिससे हम दिखा पाए कि शेर क्या कर सकते हैं।”

हरभजन सिंह ने चुनी अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन, धोनी-कोहली को नहीं मिली जगह (स्पोर्ट्सकीडा)
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन का चयन किया है। गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन इसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को जगह नहीं दी है। हरभजन सिंह ने ईएसपीएन की ऑनलाइन मैगजीन ‘द क्रिकेट मंथली’ के साथ बात करते हुए अपनी टीम का चयन किया। उन्होंने इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनके साथ या खिलाफ वो खेले हैं। हरभजन सिंह की टीम में भारत से वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को शामिल किया गया है, तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को टीम का कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका के कुमार संगाकारा इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।