क्रिकेट राउंड-अपः 08/10/2019 – टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे रोहित शर्मा, दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने सीरीज पर किया कब्जा

क्रिकेट राउंड-अपः 08/10/2019 – टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे रोहित शर्मा, दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने सीरीज पर किया कब्जा

Rohit Sharma India

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापटट्नम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग में पहुंच गए हैं। रोहित आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम ने 35 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रीलंका की पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की यह पहली टी20 सीरीज जीत है।

टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे रोहित शर्मा, एक मैच में दो शतक जड़कर रचा था इतिहास (अमर उजाला)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका था। रोहित के नाम अब 28 टेस्ट में पांच शतक हैं, उन्होंने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 176 और 127 रन की पारियों से 36 पायदान की छलांग लगाई। वहीं, दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल को 38 पायदान का फायदा हुआ है। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 25वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। कप्तान विराट कोहली ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है, हालांकि वह जनवरी 2018 के बाद पहली बार 900 अंक से नीचे खिसके गए। उनके अब 899 अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष रैंकिंग पर काबिज स्टीव स्मिथ से 38 अंक पीछे हैं।

आईसीसी रैंकिग : भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे में दूसरे और टी20 में 5वें स्थान पर बरकरार (न्यूज स्टेट)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं। भारतीय टीम ने इसके साथ ही इंग्लैंड पर अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है। टीम के 125 अंक हैं और अब वह तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड (122) से तीन अंक आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 26 अंक आगे है और वह शीर्ष स्थान पर बरकरार है। टी-20 टीम रैंकिंग में पिछले साल वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के ऊपर अपनी बढ़त को 10 से बढ़ाकर 14 तक कर दिया है और पहले स्थान पर है। टी-20 टीम रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांचवें पायदान पर कायम हैं।

दूसरे टी20 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 35 रनों से हराया, पहली बार सीरीज पर किया कब्जा (एबीपी न्यूज)
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को जीत मिली है। टीम ने 35 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रीलंका की पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की यह पहली टी20 सीरीज जीत है। श्रीलंका ने पहले मैच में भी पाकिस्तान को 64 रनों से करारी शिकस्त दी थी और अब उसने दूसरा मैच भी जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को छह गेंद शेष रहते 147 रन पर ऑल आउट कर दिया। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप के चार विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड के मुख्य कोच होंगे क्रिस सिल्वरवुड, गैरी कर्स्टन चूके (आज तक)
इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को अपना नया मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया है। सिल्वरवुड ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे, जिनका अनुबंध पिछले महीने खत्म हो गया था। बेलिस के मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने इस साल जुलाई में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता है। सिल्वरवुड इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे और अब उन्हें सभी प्रारूपों के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ऑस्ट्रेलिया के बेलिस की जगह लेने के दावेदार थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय पैनल ने हालांकि सिल्वरवुड का चयन किया, जिन्हें उन्होंने ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया है।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का दावा- गंभीर का वनडे और टी20 करियर मैंने खत्म किया (लाइव हिन्दुस्तान)
पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कुछ ऐसा कहा है, जो भारतीय फैन्स को काफी नाराज कर सकता है। उन्होंने दावा किया है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल करियर उन्होंने खत्म किया है। इरफान ने कहा कि जिस तरह से 2012 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीरीज के दौरान गौतम गंभीर उनका सामना करने को लेकर असहज रहते थे जिसके उनका सीमित ओवरों की क्रिकेट का करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला।