क्रिकेट राउंड-अपः 06/03/2020- दक्षिण अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, भारत से होगी खिताबी जंग, मशरफे मुर्तजा ने छोड़ी बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी

क्रिकेट राउंड-अपः 06/03/2020- दक्षिण अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, भारत से होगी खिताबी जंग, मशरफे मुर्तजा ने छोड़ी बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी

India Australia Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम लीग राउंड में बेहतर प्वॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंच गई, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से आउट हो गई। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस मेथड के तहत दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

पहली बार फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया से होगी खिताबी जंग (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च (इंटरनेशनल विमेंस डे) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होना था, जो बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और भारतीय टीम लीग राउंड में बेहतर प्वॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंच गई, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रन से जीत फाइनल में धांसू एंट्री मारी। सुबह से लगातार बारिश के कारण पहले सेमीफाइनल मैच में तो टॉस भी नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। बारिश का असर दूसरे सेमीफाइनल मैच पर भी पड़ा। बारिश के कारण यह मैच भी देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने नॉटआउट 49 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए नडिन डि क्लार्क ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में ‘कर्मा’ कमेंट को लेकर भड़के माइकल वॉन (हिन्दुस्तान)

इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच का टॉस भी नहीं हो सका और इसकी वजह से लीग राउंड में बेहतर प्वॉइंट्स के आधार पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। इंग्लैंड टीम इस तरह से सेमीफाइनल मैच बिना खेले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। वॉन ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा निकाला है। वॉन ने कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखना बहुत ही अजीब बात है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने वॉन के कमेंट पर लिखा कि आईसीसी के नियम के हिसाब से मेंस टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 खिताब जीता था और नियम के चलते ही विमेंस टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई, यह कर्मा है। पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था, जहां मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर में भी टाई हुआ, जिसके बाद इंग्लैंड को आईसीसी के नियम के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री के आधार पर चैंपियन घोषित किया गया था।

मशरफे मुर्तजा का बड़ा फैसला, छोड़ी बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी (अमर उजाला)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने गुरूवार को राष्ट्रीय एक दिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। संभावना है कि इससे देश के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो जाएगा। शुक्रवार को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर के मैच में वह अंतिम बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगे। मशरफे के लिए हालांकि सांसद के तौर पर नया करियर बन चुका है। 36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन चयनकर्ताओं पर भारत में 2023 विश्व कप से पहले टीम में नए खिलाड़ियों को लाने का दबाव है। मशरफे ने कहा कि मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने इतने लंब समय तक मुझ पर भरोसा दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।

कुलदीप यादव बोले, केएल राहुल-ऋषभ पंत अच्छा कर रहे काम लेकिन एमएस धोनी इस मामले में हैं काफी आगे (दैनिक जागरण)

राहुल और ऋषभ पंत विकेट के पीछे अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन टीम को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कमी खल रही है। कुलदीप ने गुरुवार को यहां टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोटर्स अवाडर्स से इतर पत्रकारों से कहा कि निश्वित रूप से, माही भाई (धोनी) अपने साथ काफी अनुभव लेकर आए हैं और उन्होंने भारतीय टीम को काफी कुछ दिया है। इसलिए जब उनके जैसे कोई खिलाड़ी नहीं खेलता है तो उनकी कमी खलती है। वे (पंत और राहुल) अच्छा कर रहे हैं। दोनों काफी अच्छा कर रहे हैं और उनमें ज्यादा असमानता नहीं है। कुलदीप और युजवेंद्र चहल भारत के दो कलाई के स्पिनर हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा के सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौटने के बाद से एक मैच में दोनों का एक साथ खेलना कम ही हुआ है। कुलदीप ने कहा कि यह सब टीम प्रबंधन के ऊपर निर्भर है कि वे किस टीम संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

वीरेंद्र सहवाग ने बताया क्यों विराट कोहली से नहीं बने न्यूजीलैंड में रन (न्यूज 18)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय रख चुके हैं। हाल में खत्म हुए न्यूजीलैंड दौरे पर विराट का बल्ला टी20 इंटरनेशनल, वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज में शांत ही रहा और इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई। टेस्ट सीरीज में तो विराट की हालत और भी खस्ता थी और वो चार पारियों में महज 38 रन ही बना सके। अब विराट की खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय रखी है। सहवाग का मानना है कि विराट के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है, उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है कि विराट के हाथ और आंखों के बीच बैलेंस बिगड़ गया है। स्पोर्ट्सस्टार ने सहवाग के हवाले से लिखा, ‘जब आप फॉर्म में नहीं होते हों कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता। ऐसा नहीं है कि विराट कोशिश नहीं कर रहे हैं, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट के साथ हाथ और आंख के बीच बैलेंस का मुद्दा नहीं है। आपका आंख-हाथ के बीच का बैलेंस समय के साथ-साथ कम होता है लेकिन एक रात में नहीं। मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है। वो अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं।’