क्रिकेट राउंड अप: 01/03/20 – आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, ग्रुप-ए में किया टॉप

क्रिकेट राउंड अप: 01/03/20 – आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, ग्रुप-ए में किया टॉप

India Women

श्रीलंका को सात विकेट से रौंदते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ग्रुप ए में टॉप किया (लाइव हिन्दुस्तान)
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से रौंदते हुए टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप किया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में 3 विकेट खोकर शफाली वर्मा की तूफानी 47 रन की पारी के दम पर हासिल कर लिया। इससे पहले भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई दूसरी तरफ श्रीलंका टीम दो हार से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

235 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड, भारत को मिली 7 रनों की बढ़त (नवभारत टाइम्स)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और न्यूजीलैंड को 235 रन पर धराशायी कर दिया। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली है। पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, रवींद्र जड़ेजा ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट चटकाया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 242 रन पर ढेर हो गई थी।

पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया, क्लासेन ने जड़ा शानदार शतक (हिन्दुस्तान)
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को हेनरिच क्लासेन की नाबाद शतकीय पारी और तेज गेंदबाज लुंगी एंनगिडी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए और जीत के मेहमान टीम को 292 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी इस मैच में मुकाबला करते नजर नहीं आई और 217 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कगिसो रबाडा (दैनिक जागरण)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण अब रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही वो 12 मार्च से शुरु हो रहे भारत दौरे से भी बाहर हो गए हैं। रबाडा को ये इंजरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टी20 सीरीज के दौरान हुई थी। इस इंजरी की वजह से रबाडा 4 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। रबाडा अब 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल से पहले जरुर फिट होना चाहेंगे। रबाडा दिल्ली कैपिटल्स टीम का अहम हिस्सा हैं और वो जरुर आईपीएल से पहले पूरी तरह से फिट होना चाहेंगे।