क्रिकेट राउंड अप- 22/09/2019: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, ऋषभ पंत पर होगी नजर

क्रिकेट राउंड अप- 22/09/2019: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, ऋषभ पंत पर होगी नजर

Rohit Sharma India South Africa

टी-20 इंटरनेशनल में विराट ने 71 मैच की 66 पारियों में 50.85 की औसत से 2441 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 22 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी-20 के 97 मैच की 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं और वह विराट के रिकॉर्ड तोड़ने से महज आठ रन दूर हैं। इसमें रोहित ना चार शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।

India vs South Africa: बेंगलुरु में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत (नवभारत टाइम्स)

मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 149 रन पर रोक दिया था और फिर कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से सात विकेट से मैच जीत लिया था। कोहली ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं दीपक चहर ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

ऋषभ पंत को चीफ सेलेक्टर की वॉर्निंग- इन विकेटकीपरों पर भी नजर (आजतक)

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार नाकामी के बाद अब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी उन्हें इशारों ही इशारों में वॉर्निंग दे दी है। बीसीसीआई की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने कहा है कि वह ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए हैं। बता दें कि ऋषभ पंत फिलहाल बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत के बल्ले से 69 रन आए थे, तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए।

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ बिताया समय, इस खिलाड़ी को दिया ‘गुरू ज्ञान’ (दैनिक जागरण)

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाडि़यों के साथ समय बिताया। मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम गुरुवार को यहां पहुंची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। बीसीसीआइ ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज मिले। इस तस्वीर में द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने कहा, ‘धोनी और रोहित की वजह से सफल कप्तान हैं विराट कोहली’ (वाह क्रिकेट)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं। गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम के लिए कामयाब कप्तान बने हैं। जबकि आईपीएल में तो उन्हें अभी खुद को साबित करना है। गौतम गंभीर ने कहा, ”अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है, कोहली पिछले विश्वकप में अच्छे दिखे लेकिन उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में अच्छी कप्तानी की क्योंकि उनके साथ रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे अच्छे खिलाड़ी थे। आपकी कप्तानी का असली टेस्ट तब होता है जब आप अपनी फ्रेंचाइज़ी की टीम का नेतृत्व करते हैं। जहां पर आपके सपोर्ट के लिए अन्य खिलाड़ी नहीं होते।”

टी-20 के किंग बनने से महज आठ रन दूर हिटमैन रोहित शर्मा, तोड़ देंगे विराट का विश्व रिकॉर्ड (अमर उजाला)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच एक दूसरे को पीछे छोड़ने की रेस जारी रहेगी। मोहाली के मैदान पर 72 रन की शानदार पारी खेल विराट कोहली ने रोहित को पछाड़ते हुए टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए थे। बेंगलुरु में खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले में रोहित के पास मौका होगा कि वह विराट को पछाड़ते हुए टी-20 में नंबर वन बल्लेबाज बन जाए। इसके लिए उन्हें मात्र आठ रन की दरकार है। कप्तान कोहली ने मोहाली के मैदान पर अपनी 72 रन की पारी में रोहित शर्मा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया था। अब रविवार को होने वाले मुकाबले में रोहित के पास विराट कोहली के इस रिकार्ड को तोड़कर टी-20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने का मौका होगा।