क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 03/03/2019- धोनी और केदार की साझेदारी रही सुपरहिटः विराट कोहली

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 03/03/2019- धोनी और केदार की साझेदारी रही सुपरहिटः विराट कोहली

India Australia MS Dhoni Kedar Jadhav Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। इस तरह से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

विराट बोले- धोनी और केदार जाधव की साझेदारी बेमिसाल (आजतक)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया। धोनी (72 गेंदों पर नॉटआउट 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नॉटआउट 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी वह देखना शानदार था। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में 35 से भी कम रन दिए। उनका क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है। शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला। वह पूरी तरह फिट हैं और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था, वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे हैं।’

गेल-थॉमस का कहर, 227 गेंदें बाकी रहते हारा इंग्लैंड (टाइम्स नाउ)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पांचवें व आखिरी वनडे मैच में मेजबान कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दीं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने पहले वनडे में 361 रनों के विशाल स्कोर का आसानी से पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी जबकि सीरीज के चौथे मैच में तो रनों का अंबार लगाते हुए 418 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज रोमांचक बना दी थी। तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त थी और मेजबान वेस्टइंडीज टीम किसी भी हालत में अंतिम वनडे जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहती थी। उम्मीद थी कि एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन शनिवार को अंतिम वनडे में जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। पांचवें वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। इंग्लिश टीम के तकरीबन सभी बल्लेबाज इस सीरीज में लय में नजर आए थे इसलिए एक बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन इंग्लिश टीम को तीसरे ओवर में 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और देखते-देखते महज 28.1 ओवर में उनकी पूरी टीम 113 रन पर ही सिमट गई। इसमें सबसे बड़ा और खास योगदान रहा वेस्टइंडीज के 22 वर्षीय गेंदबाज ओशाने थॉमस का, जिन्होंने 5.1 ओवर में कुल 21 रन देते हुए 5 विकेट झटक लिए।

डेविड वॉर्नर-स्टीव स्मिथ के पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेलने की संभावना नहीं: फिंच (आजतक)

चोटिल और प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे में खेलने की संभावना नहीं है, जबकि गेंद से छेड़छाड़ के कारण उन पर लगा एक साल का प्रतिबंध संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली सीरीज के दौरान खत्म हो जाएगा। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद गत विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए यूएई जाएगी। सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे 29 मार्च को चौथे और 31 मार्च को खेले जाएंगे। स्मिथ और वॉर्नर दोनों कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं और इन दोनों का निलंबन 29 मार्च को समाप्त होगा। लेकिन, उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। स्मिथ ने अभी अभ्यास शुरू ही किया है और फिट होने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा।

IPL vs WC 2019: विराट कोहली से अलग है चीफ सेलेक्टर की राय, पढ़ें (लाइव हिन्दुस्तान)

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि वनडे विश्व कप से पहले आईपीएल 2019 टीम इंडिया की तैयारियों में बहुत बड़ा सहायक होगा। उनके मुताबिक आईपीएल में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों की लय बरकरार रहेगी और इसका फायदा उन्हें वनडे विश्व कप में मिलेगा। गौरतलब है कि कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीएल 2019 में खेलने से खिलाड़ियों पर थकाल हावी होगी, जिसकी वहज से विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। हालांकि, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद इस तर्क से इत्तेफाक नहीं रखते।

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज अहम क्योंकि पिछले 14 महीने में इंग्लैंड की पिच का नेचर भारत जैसा रहा (दैनिक भास्कर)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे की सीरीज शनिवार से शुरू हो रही है। 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह हमारी अंतिम सीरीज है। यह सीरीज इसलिए और अहम हो जाती है क्योंकि पिछले 14 महीने में भारत और इंग्लैंड के पिच का नेचर लगभग समान रहा है। भारत में जहां 50 ओवर के एक मैच में औसतन 290 रन बनते हैं वहीं इंग्लैंड में 302 रन। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत में हर 39वीं गेंद, जबकि इंग्लैंड में हर 40वीं गेंद पर एक विकेट मिलता है। पिछले 14 महीने में इंग्लैंड में कुल 8 वनडे खेल गए। इस दौरान 11 शतक और 18 अर्धशतक लगे। यानी एक मैच में लगभग चार 50+ का स्कोर बनता है। भारत में इस दौरान कुल 6 वनडे खेले गए। इनमें कुल 15 बार 50+ का स्कोर बना। यानी हर मैच में लगभग तीन 50+ का स्कोर बना। इस दौरान इंग्लैंड में टीम का उच्चतम स्कोर 481 रन रहा जबकि भारत में यह 377 का है।