क्रिकेट राउंड अप- 31/10/2019: राहुल द्रविड से मिलकर सौरव गांगुली ने की ये बात, नामिबिया ने पहली बार किया क्वालीफाई

क्रिकेट राउंड अप- 31/10/2019: राहुल द्रविड से मिलकर सौरव गांगुली ने की ये बात, नामिबिया ने पहली बार किया क्वालीफाई

Sourav Ganguly India

एनसीए को भारतीय क्रिकेट टीम की फीडर लाइन कहा जाता है। इससे पहले जुलाई में एनसीए प्रमुख का पदभार संभालने के बाद द्रविड़ एनसीए को लेकर पहले ही कुछ योजनाएं बना चुके हैं। वे उसे लेकर गांगुली अपनी ओर से कुछ सलाह दी।

पुराने साथी राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे BCCI मुखिया सौरव गांगुली, इन मुद्दों पर हुई बातचीत (अमर उजाला)

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार को अपने पुरानी साथ और एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) के प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करने पहुंचे। बेंगलुरु में दोपहर डेढ़ बजे के करीब ‘दादा’ अपनी गाड़ी से उतरते और एनसीए के भीतर जाते कैमरे में कैद हुए। इस बैठक में राहुल और सौरव के अलावा 23 अक्टूबर को चुने गए बीसीसीआई के सभी नए पदाधिकारियों के हिस्सा लेने की भी खबर है। एनसीए के सीईओ तूफान घोष भी शामिल हुए। इससे पहले बीसीसीआई की कुछ तकनीकी समितियों की बैठक में भी गांगुली और द्रविड़ साथ रहे हैं।

श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ T20 का ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुली पोल (दैनिक जागरण)

श्रीलंका की एक कमजोर टीम आइसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम को पाकिस्तान में जाकर टी20 सीरीज में 3-0 से रौंदकर आई थी। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम के हौसले बुलंद थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम धराशायी हो गई। श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है, जहां लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली टीम की पोल खुल गई है। टी20 सीरीज का पहला मैच 134 रन, प्रैक्टिस मैच 1 विकेट से हारने के बाद मेहमान टीम दूसरे मैच में भी 117 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम के नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो इस सीरीज से पहले तक बांग्लादेश के नाम दर्ज था।

ICC Men’s T20 World Cup Qualifier- ओमान को हरा नामीबिया ने पहली बार किया क्वालीफाई (क्रिकेट काउंटी हिंदी)

नामीबिया ने आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में ओमान को हराकर पहली बार, अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया जिसमें नीदरलैंड भी जगह बनाने में सफल रहा। ऑलराउंडर जेजे स्मिट ने महज 25 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली जिसके बूते नामीबिया ने ओमान को 54 रन से शिकस्त देकर अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की आठ टीमों के पहले दौर के लिये स्थान सुनिश्चित किया। नामीबिया ने बल्लेबाजी का फैसला कर सात विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें स्मिट ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के जड़े जबकि क्रेग विलियम्स ने भी 45 रन की पारी खेली। टी20 विश्व कप 2016 में हिस्सा लेने वाली ओमान की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 107 रन पर सिमट गई।

ऋद्धिमान साहा डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की करेंगे मदद (आज तक)

भारत में दिन-रात का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जो पहले भी दुधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेल चुके हैं. साहा अब भारतीय टीम के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं. भारतीय खिलाड़ियों में साहा और मोहम्मद शमी को ही घरेलू क्रिकेट में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. दोनों खिलाड़ी 2016 में ईडन गार्डन्स में सीएबी के सुपर लीग फाइनल में दिन-रात क्रिकेट खेल चुके है. साहा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए पहली बार दिन-रात टेस्ट मैच खेलना चुनौतीपूर्ण रहेगा.

शाकिब पर बैन लगने के बाद मुर्तजा ने कहा- 2023 वर्ल्ड कप आपकी कप्तानी में खेलेंगे (दैनिक भास्कर)

बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगने के बाद उनकी टीम के दो खिलाड़ियों मुशफिकुर रहीम और मशरफे मुर्तजा ने उन्हें लेकर एक भावुक पोस्ट लिखी है। जिसमें दोनों ने जल्द ही मैदान पर शाकिब की वापसी की उम्मीद जताई। मुशफिकुर ने उनका एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आपके बिना मैदान पर उतरना बेहद दुखद होगा, वहीं मुर्तजा ने उनका हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि हम 2023 का विश्वकप आपकी कप्तानी में ही खेलेंगे। शाकिब पर बैन के बाद टीम के विकेटकीपर मुशफिकुर ने एक पुराना फोटो शेयर किया, जिसमें शाकिब रोते दिख रहे हैं और वे उनके गले लगे हुए हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक जैसी उम्र… अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट….18 साल से ज्यादा वक्त तक साथ क्रिकेट खेलने के बाद मैदान पर आपके बिना खेलने के बारे में सोचकर ही बहुत दुख हो रहा है।