क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 21/02/2019- BCCI ने किया साफ- सरकार ने किया मना तो नहीं खेलेंगे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 21/02/2019- BCCI ने किया साफ- सरकार ने किया मना तो नहीं खेलेंगे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ

कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेलना चाहिए। सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सरकार अगर मना करेगी तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा।

बीसीसीआई ने किया साफ पाक के खिलाफ खेलना है या नहीं, अंतिम फैसला सरकार लेगी! (दैनिक जागरण)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को विरोध में अब कई क्रिकेटर्स ये कहने लगे हैं कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए। इस मैच को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाला मुकाबला खेला जाएगा या नहीं। जाहिर है इस तरह के विरोध के बाद इस मैच पर खतरे के बादल तो जरूर मंडरा रहे हैं। बीसीसीआई भी खुद इस मामले पर कुछ साफ कर पाने की स्थिति में नहीं दिख रही है। अब सूत्रों की मानें तो बोर्ड का कहना है कि इस मामले पर आखिरी फैसला सरकार को ही करना है और अगर हमें सरकार की तरफ से कहा जाएगा कि ये मैच नहीं खेलना है तो ऐसा ही होगा। हालांकि इससे पहले आईसीसी ने कह दिया था कि मैच शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल मैच नहीं खेलने को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।

पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने की कवायद शुरू, ICC को खत लिखेगा BCCI (आजतक)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब बीसीसीआई ने क्रिकेट विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने की कोशिश शुरू कर दी है। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को खत लिखकर पाकिस्तान टीम को विश्व कप से बाहर करने की मांग करेगा। क्रिकेट प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय ने BCCI के सीईओ राहुल जौहरी से ICC को खत लिखने के लिए कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल जौहरी इस पत्र में पुलवामा हमले के बाद देश में गुस्से के माहौल का हवाला देंगे और अपील करेंगे कि पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व से बाहर किया जाए क्योंकि ऐसे माहौल में भारत को पड़ोसी मुल्क के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। जौहरी 27 फरवरी को ICC के प्रस्तावित कार्यक्रम में यह मांग उठा सकते हैं। साथ ही शुक्रवार को बीसीसीआई के सीईओ खेल प्रशासकों की समिति (COA) के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाः मुंबई का यह स्पिनर कर रहा ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद (लाइव हिन्दुस्तान)

मुंबई के लेग स्पिनर प्रदीप साहू पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी कोच थे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ था। ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज को देखते हुए और रिस्ट स्पिनर्स की चुनौती को देखते हुए इस लेग स्पिनर को अन्य कोचों के साथ टीम से जोड़ लिया है। प्रदीप साहू आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेल चुके हैं। पंजाब के अलावा साहू राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। प्रदीप साहू ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज अभ्यास के लिए क्वालिटी रिस्ट स्पिनर चाहते थे। इस बार उन्होंने सभी मैचों के लिए मुझे साथ जोड़ा है। यह पहला मौका होगा जब मैं किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ उनके हर वेन्यू पर यात्रा करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘रिस्ट स्पिनर्स को खेलने के लिए कुछ स्पेशल ड्रिल्स भी विकसित की गई हैं। मैं ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को क्वॉलिटी प्रैक्टिस कराऊंगा।’ हालांकि साहू चाहते हैं कि भारत यह सीरीज जीते, लेकिन वह एक पेशेवर की तरह अपना काम करेंगे।

विश्व कप से पहले इंग्लैंड को पूर्व क्रिकेटर स्वान ने दी सलाहटीम इंडिया से बचकर रहना (एनडीटीवी खबर)

आईसीसी विश्व कप 2019 का आयोजन आगामी 30 मई से इंग्‍लैंड में होना है, संतुलन और मेजबान होने के नाते इंग्‍लैंड टीम को इस महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट में खिताबी जीत का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि पूर्व स्पिनर ग्रीम स्‍वान ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को लेकर इंग्लिश टीम को चेतावनी दी है। स्‍वान इंग्‍लैंड की उस टीम के सदस्‍य थे जिसने वर्ष 2010 में वेस्‍टइंउीज में आयोजित टी20 विश्व कप जीता था। 39 वर्षीय स्‍वान ने कहा है कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता क्‍योंकि वनडे में उसने हाल में असाधारण प्रदर्शन किया है।

आईसीसी ने यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी पर 10 साल का लगाया प्रतिबंध (दैनिक भास्कर)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले कोच इरफान अंसारी पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अंसारी इस दौरान क्रिकेट से संबंधित किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल (एसीयू) ने अंसारी को संस्था के तीन मामलों के उल्लंघन करने का दोषी पाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने आईसीसी को बताया था कि अक्टूबर 2017 में यूएई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान इरफान अंसारी ने अहम जानकारी हासिल करने के लिए उनसे संपर्क किया था। आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘एसीयू ने सबूतों को सुना कि अंसारी ने अक्टूबर 2017 में यूएई में श्रीलंका के साथ सीरीज के दौरान सरफराज से संपर्क किया। आईसीसी की नजर में सूचना हासिल करने का आग्रह करना भ्रष्ट आचरण है।’