क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 20/02/2019- भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच को लेकर आईसीसी ने दिया यह बयान

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 20/02/2019- भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच को लेकर आईसीसी ने दिया यह बयान

कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में मैच खेलना चाहिए। आईसीसी ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा है।

कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में मैच खेलना चाहिए। आईसीसी ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा है।

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर आईसीसी ने कहा कुछ ऐसा (दैनिक जागरण)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद आगामी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर चल रही अटकलों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में विश्व कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के ना उतरने की आवाजें उठ रही हैं। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी चाहते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान से मुकाबला ना खेले। हालांकि आइसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा कि मुकाबले को रद्द करने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों की शहादत पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए रिचर्डसन ने कहा कि हमारी सहानुभूति उन लोगों के साथ है जो इस भयानक घटना से प्रभावित हुए हैं और हम अपने सदस्यों के साथ स्थिति पर निगरानी रखेंगे। इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि आइसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नहीं होंगे। खेल, विशेष रूप से क्रिकेट में लोगों को एक साथ लाने और समुदायों को एकजुट करने की अद्भुत क्षमता है और हम उसी आधार पर अपने सदस्यों के साथ काम करेंगे।

KSCA ने शोएब अख्तर, शोएब मलिक और इमरान खान की तस्वीरें हटाईं (लाइव हिन्दुस्तान)

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, पंजाब क्रिकेट संघ, राजस्थान क्रिकेट संघ और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के बाद अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन भी अपने-अपने कायार्लय से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा लिया है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से देश में राज्य क्रिकेट संघों ने अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘पुलवामा में हुए आतंकी हमले का कड़ा विरोध जताते हुए और देश के जवानों के सपोर्ट में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली गई हैं।’

24 रन पर ऑलआउट हो गई टीम, बन गया यह शर्मनाक रिकॉर्ड (आजतक)

क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, 50 ओवर के मैच में 500 रन भी बन सकते हैं और कई बार टीम 30 रन तक नहीं बना पाती है। 19 फरवरी को मेजबान ओमान की टीम अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 ओवरों के मुकाबले में महज 24 रनों पर ढेर हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई ओमान की टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 24 रनों पर सिमट गई। खवार अली (15) एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो दोहरे अंकों में जा पाए। इस दौरान 6 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। स्कॉटलैंड की ओर से एड्रियन नेल और आर. स्मिथ ने सर्वाधिक 4-4 विकेट निकाले। लिस्ट क्रिकेट की बात करें, तो यह चौथा न्यूनतम स्कोर है। सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज अंडर-19 के नाम है, जो 2007 में बारबाडोस के खिलाफ 18 रनों पर ढेर हो गई थी।

विराट इस बार ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी मुश्किल बनेंगे: हेडन (नवभारत टाइम्स)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस फॉर्म में फिलहाल चल रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए वह बड़ी मुश्किल साबित होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज शुरू होगी। हेडन ने कहा कि विराट के सामने गेंदबाजी करना युवा जाय रिचर्ड्सन के लिए भी आसान नहीं होगा। हेडन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में रिचर्ड्सन ने विराट के लिए मुश्किलें पैदा की। रिचर्ड्सन ने अच्छा प्रदर्शन किया और विराट को 3 बार आउट किया। मुझे लगता है कि इस बार चीजें अलग होंगी। जाय युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास भारत में खेलने का खास अनुभव नहीं है। इसलिए मेरा मानना है कि विराट इस बार ऊपर रहेंगे।’

रैना ने कहा– 2019 विश्व कप भारत को जिताने में धोनी रहेंगे सबसे अहम (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी विश्व कप 2019 करीब है और दुनिया की हर टीम इस इवेंट की तैयारियों में जुटी है। क्रिकेट पंडितों का अनुमान है कि भारत इस बार खिताब की प्रबल दावेदार टीम है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे, खासतौर पर अगर भारत विश्व कप जीतता है तो। सुरेश रैना का कहना है, ‘धोनी का अनुभव और जिस तरह वो युवाओं को प्रेरित करते हैं, उन्हें दिशा निर्देश देते हैं, यही टीम इंडिया की जीत में अहम होगा।’ रैना ने कहा, ‘जहां तक रनों का सवाल है हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी रन बनाए हैं, लेकिन जिस तरह वो युवाओं खासकर गेंदबाजों को गाइड करते हैं, वो बहुत शानदार है। धोनी ने करियर में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं, वह कई विश्व कप खेल चुके हैं। साथ ही वह आईपीएल के फाइनल भी कई बार खेल चुके हैं। इसलिए कप्तान कोहली के लिए वह ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।’