क्रिकेट राउंड अप- 17/08/2019: रवि शास्त्री ही बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, टी-20 विश्व कप तक के लिए मिला मौका

क्रिकेट राउंड अप- 17/08/2019: रवि शास्त्री ही बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, टी-20 विश्व कप तक के लिए मिला मौका

Ravi Shastri India

कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर बरकरार रखा है। शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। वह इस समय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दिया। सीएसी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी।

टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे रवि शास्त्री, क्रिकेट एजवाइजरी कमिटी (CAC) ने लगाई मुहर (लाइव हिंदुस्तान)

कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने शुक्रवार को टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम की घोषणा कर दी. वर्तमान हेड कोच रवि शास्त्री को एक बार फिर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शास्त्री का नया कार्यकाल 2021 टी20 विश्व कप तक रहेगा। बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में सीएसी के अध्यक्ष कपिल देव और अन्य सदस्यों, पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड तथा शांथा रंगासामी ने शॉर्ट लिस्ट किए गए 6 उम्मीदवारों से 5 का साक्षात्कार लेने के बाद रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगाई। हेड कोच पद के लिए सीएसी ने अपनी वरीयता सूचि में रवि शास्‍त्री के बाद माइक हेसन और टॉम मूडी को स्थान दिया। इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों में रवि शास्त्री के अलावा माइक हेसन, टॉम मूडी, रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत शामिल थे। छठे उम्मीदवार फिल सिमंस ने इंटरव्यू में शामिल होने से पहले ही अपना आवेदन वापस ले लिया।

सचिन ने जो काम 200 टेस्ट मैचों में किया था वो कमाल इस गेंदबाज ने 66 मैचों में किया और कर ली उनकी बराबरी (दैनिक जागरण)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस रिकॉर्ड की खास बात ये रही की जो काम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में किया था उन्होंने इसे सिर्फ 66 टेस्ट मैचों में ही कर डाला। टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाने के मामले में साउथी ने सचिन की बराबरी कर ली। कमाल की बात ये है कि सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के लगाए थे वहीं साउथी ने अपने टेस्ट करियर के 66 वें टेस्ट मैच में ही इतने छक्के लगा दिए। यानी वो सचिन से 131 टेस्ट मैच पहले ही ये कमाल करने वाले खिलाड़ी बने। सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 51 शतक की मदद से 15921 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन है। वहीं टिम साउथी ने 66 टेस्ट मैचों में 1587 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन है। साउथी के नाम पर टेस्ट में एक भी शतक नहीं है। मैचों के हिसाब से तो यहां पर साउथी ने सचिन को काफी पीछे छोड़ दिया है।

नाथन लियोन ने विकेट के मामले में डेनिस लिली की बराबरी की, 88 टेस्ट में 355 विकेट लिए (दैनिक भास्कर)

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली की बराबरी कर ली। लियोन के 88 मैच में 355 विकेट लिए। लिली ने 1971 से 1984 के बीच 70 टेस्ट में 355 विकेट हासिल किए थे। लियोन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 258 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लियोन से आगे शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए थे। वहीं, मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए थे। लियोन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स में सातवें स्थान पर हैं।

बिना कोच के ट्रेनिंग करेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर, मिस्बाह संभालेंगे नई जिम्मेदारी (जी न्यूज हिंदी)

पाकिस्तानी क्रिकेटर अगले हफ्ते से लाहौर में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. लेकिन इस कैंप की खास बात यह है कि इसमें खिलाड़ियों के साथ कोई कोच नहीं होगा। पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को इस ट्रेनिंग कैंप के लिए ‘कैंप कमांडेंट’ बनाया गया है। यह कैंप 17 दिन तक चलेगा. सीजन से पहले यह कैंप आने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट की चुनौती की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है। पाकिस्तान का घरेलू सीजन संभवत: 12 सितंबर से कायद-ए-आजम ट्रॉफी से शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुताबिक, ट्रेनिंग कैंप के लिए 14 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी और छह अतिरिक्त खिलाड़ी बुलाए गए हैं, जो लाहौर स्थित राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में 19 अगस्त को पहुंचेगे। दो दिन के फिटनेस टेस्ट के बाद शिविर 22 अगस्त से शुरू होगा और सात सितंबर तक चलेगा। मिस्बाह इस शिविर का ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाएंगे।

श्रेयस अय्यर का खुलासा- युजवेंद्र चहल की पिटाई से आ गया था गुस्सा, इसलिए खेली तूफानी पारी (न्यूज 18 हिंदी)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्ले की धमक दिखाने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल के चहल टीवी पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में इसलिए आक्रामक बल्लेबाजी की क्योंकि वो युजवेंद्र चहल और दूसरे गेंदबाजों की पिटाई से गुस्से में आ गए थे। श्रेयस अय्यर ने ये बात युजवेंद्र चहल से मजाकिया लहजे में कही। श्रेयस अय्यर ने चहल टीवी पर कहा कि उन्हें मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करना पसंद आता है। अय्यर ने बयान दिया, ‘मैं बहुत ही खुश हूं, मुझे ऐसे हालात में बल्लेबाजी करना पसंद आता है जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल हो। मुझे पसंद आता है जब मैच का रुख कभी भी पलट सकता हो।’