क्रिकेट राउंड-अपः 14/08/2019- तीसरे वनडे में आज भिड़ेंगे भारत और वेस्टइंडीज, एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से, 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हुआ क्रिकेट

क्रिकेट राउंड-अपः 14/08/2019- तीसरे वनडे में आज भिड़ेंगे भारत और वेस्टइंडीज, एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से, 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हुआ क्रिकेट

Kieron Pollard Rishabh Pant India West Indies

भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच आज क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा। एशेज सीरीज के दूसरे मैच में आज लॉर्ड्स के मैदान में आमने-सामने होगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया। पढ़ें क्रिकेट जगत की पांच बड़ी खबरें-

भारत-वेस्टइंडीज मैच का तीसरा वनडे आज (लाइव हिन्दुस्तान)
टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (14 अगस्त) को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर है। भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहेगा। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। कोहली ने पिछले 11 पारियों से शतक नहीं जड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 120 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया था। पहला और दूसरा मैच वर्षा बाधित होने के बाद इस मैच में भी बारिश की संभावना है। इस मैदान पर पिछले छह में से पांच वनडे में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसे जीत मिली है। ऐसे में टॉस एकबार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से, इंग्लैंड को खल सकती है एंडरसन की कमी (न्यूज स्टेट)
एशेज सीरीज का दूसरा मैच आज लॉर्ड्स में शुरू होगा। इस मैच में जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे वही इस मैच में कंगारू टीम अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी। इग्लैंड की टीम को उम्मीद है कि वह बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की मौजूदगी में जल्द आउट करके सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड में 18 साल बाद एशेज सीरीज जीतने की कवायद में जुटी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया और एजबैस्टन में आयोजित हुए पहले टेस्ट मैच में 251 रन से जीत दर्ज की।

2022 कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हुआ क्रिकेट, 8 टीमें खेलेंगी टी-20 मुकाबले (अमर उजाला)
2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को भी आखिरकार शामिल कर लिया गया है। एक ऐतिहासिक फैसले के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने एलान करते हुए कहा कि बर्मिंघम में 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है। कॉमनवेल्थ खेलों में कुल आठ अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। इस दौरान सभी मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। 1998 के बाद ये पहली बार होगा जब क्रिकेट को कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल किया गया है। उस वक्त कुआलालंपुर में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर के क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता था।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान (स्पोर्ट्सकीड़ा)
दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी, जहां उसे 3 टी20 मैच तथा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका भारतीय दौरे पर जरूर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा। भारत दौरे के लिए आज दक्षिण अफ्रीका की टीम की घोषणा कर दी गयी। टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ही रहेंगे, जबकि उप-कप्तान टेम्बा बवुमा होंगे। टेस्ट टीम में कई बदलाव हुए हैं। टीम में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे, स्पिनर सेनुरैन मुथुसामी और विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकंड्स को शामिल किया गया है।

IND vs WI 3rd ODI : रोहित शर्मा के निशाने पर इस बार युवराज समेत 3 क्रिकेटरों के रिकॉर्ड (ज़ीन्यूज)
आईसीसी विश्व कप में पांच शतक बनाने वाले रोहित शर्मा बुधवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास युवराज सिंह और हाशिम अमला के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इस दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला जाना है। यह वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच होगा। भारत सीरीज का दूसरा वनडे जीतकर 1-0 से आगे है। पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 23वें नंबर पर हैं। अगर वे तीसरे वनडे में 26 रन भी बनाते हैं तो इस लिस्ट में युवराज सिंह (8701) को छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। शिवनारायण चंद्रपॉल (8778) को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 103 रन बनाने की जरूरत है। रोहित शर्मा के पास सबसे अधिक शतकों के मामले में हाशिम अमला को पीछे छोड़ने और सनथ जयसूर्या की बराबरी करने का मौका भी होगा। रोहित शर्मा ने अभी 27 वनडे शतक लगाए हैं। हाशिम अमला इतने ही शतक बनाकर रिटायर हो चुके हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 28 शतक बनाए हैं। सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं।