क्रिकेट राउंड-अपः 13/08/2019- टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई ने 6 नामों को शॉर्ट लिस्ट किया

क्रिकेट राउंड-अपः 13/08/2019- टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई ने 6 नामों को शॉर्ट लिस्ट किया

BCCI Logo file photo

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए छह नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के जिन छह चेहरों को नामंकित किया है उसमें रवि शास्त्री सहित तीन भारतीय नाम हैं। पढ़ें क्रिकेट जगत की पांच बड़ी खबरें-

BCCI ने भारतीय कोच पद के लिए इन 6 नामों को किया शॉर्टलिस्ट (आज तक)
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए सोमवार को 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया, जिसमें वर्तमान कोच रवि शास्त्री भी शामिल है। शास्त्री के अलावा दो और भारतीयों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह का नाम है। अन्य टीम उम्मीदवार माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमोन्स हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बीसीसीआई ने 6 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें रॉबिन सिंह, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, फिल सिमोन्स, टॉम मूडी और रवि शास्त्री का नाम शामिल है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 16 अगस्त को होगा।

विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, वनडे में लगाएंगे 80 शतक (न्यूज 18 हिन्दी)
भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी शतक बनाते हैं तो क्रिकेट की रिकॉर्ड के पन्ने नए सिरे से लिखे जाने लगते हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली ने 238 वनडे में 42 शतक लगाए हैं। जबकि 77 मैचों में 25 शतक लगाए हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की है। वसीम जाफर ने कहा है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 75 से 80 शतक लगाएंगे। वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों के साथ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके वसीम जाफर ने 31 टेस्ट में 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए. उन्होंने दो दोहरे शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतक जड़े।

सबकुछ ठीक रहा तो IPL-2020 में राजस्थान रॉयल्स को छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे अजिंक्य रहाणे (नवभारत टाइम्स)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने साथ जोड़ना चाहती है। इस संबंध में दिल्ली कैपिटल्स टीम की बातचीत राजस्थान रॉयल्स के साथ चल रही है। अगर दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के बीच तालमेल बन जाता है तो आईपीएल के अगले सीजन में रहाणे दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स रहाणे को अपने साथ जोड़ना चाहता है। लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि यह करार मूर्त रूप ले ही लेगा। कई चीजों का ध्यान रखना होगा क्योंकि अजिंक्य रहाणे सालों से राजस्थान टीम के लिए खेलते आएं हैं और एक दूसरे की पहचान बन चुके हैं। वैसे बातचीत जारी है।

Ashes 2nd Test: जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी चुनौती (टाइम्स नाउ)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है और कहा है कि मेहमान टीम यह न सोचे की उसके बल्लेबाज आर्चर के खिलाफ काफी सारे रन बना लेंगे। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार से शुरू हो रहा है और ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि आर्चर इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। आर्चर ने कहा कि मैंने सफेद गेंद से जितनी क्रिकेट खेली है उससे ज्यादा लाल गेंद से खेली है। यह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। लाल गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट टीवी पर ज्यादा दिखाई नहीं जाती इसलिए लोगों को पता नहीं है। स्कोरकार्ड को देखकर आपको असल कहानी पता नहीं चलती कि गेम किस तरह से आगे बढ़ा। जब मैंने ससेक्स के लिए खेलना शुरू किया था तब मैंने सबसे पहले इसी प्रारूप में शुरू किया था।

जम्मू-कश्मीर के युवा क्रिकेटरों को एमएस धौनी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी (लाइव हिन्दुस्तान)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ स्पेशल ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। वह बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि एमएस धौनी जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए वहां अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने का मन बना रहे हैं। खबर यह भी आ रही है कि धौनी इस प्रोजेक्ट को लेकर खेल मंत्रालय से जल्द ही बातचीत भी करने वाले हैं। गौरतलब है जम्मू-कश्मीर में खेल के क्षेत्र में टैलेंट की भरमार है। आई लीग में रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने अपने दमदार प्रदर्शन से इसे साबित भी किया है। वहीं, क्रिकेट की बात करें तो परवेज रसूल के अलावा मंजूर डार ने भी आईपीएल में जगह बनाई है। हाल ही में कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू किया था।