क्रिकेट राउंड-अपः 24/05/2019- अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

क्रिकेट राउंड-अपः 24/05/2019- अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

Afghanistan Pakistan World Cup Warm-up

आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान क्या कर सकती है, उसने इस बात की झलक शुक्रवार को पाकिस्तान को अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराकर दे दी। अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

वार्म अप मैच में ही गर्मागर्मी, अफगान प्लेयर ने एक ओवर में जड़े 5 चौके तो भड़का पाकिस्तान गेंदबाज (जनसत्ता)

वर्ल्ड कप से पहले खेले गए शुरुआती अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम माने जाने वाली अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही टॉप की टीमों में भी खलबली मचा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में दमदार वापसी करेगी। शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया। बाबर ने शतक जड़ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। बाबर आजम और शोएब मलिक को छोड़ पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सका। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और अफगानिस्तानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई के बीच नोक-झोंक देखने को भी मिली।

ब्रायन लारा ने बताया वर्ल्ड कप में बुमराह से निपटने का तरीका (आजतक)

दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते। लारा ने कहा कि वह बुमराह के खिलाफ अटैक नहीं करते, बल्कि एक-एक रन लेकर बुमराह को परेशान करते। लारा ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाज को अपने खिलाफ जमने का मौका नहीं देते। लारा ने कहा, ‘पहली बात, अगर मैं उन्हें खेल रहा होता। मैं स्ट्राइकर बदलना चाहता (हंसते हुए). वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे हैं जिनका एक्शन थोड़ा अजीब सा है। बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता. वनडे में आपके पास सिंगल लेने के बहुत मौके होते हैं।’

ICC world Cup 2019: मुश्किल में टीम इंडिया, विजय शंकर को लगी चोट (लाइव हिंदुस्तान)

विश्व कप (ICC World Cup 2019) खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को शनिवार (25 मई) अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही उसके लिए विजय शंकर की चोट चिंता बन गई है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। विजय बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में लगी। बीसीसीआई ने हालांकि शंकर की स्थिति पर अभी तक कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शंकर की चोट गंभीर न हो। शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू के ऊपर तरजीह मिली है।

World Cup 2019: विराट ने कहा- विश्व कप में इस गेंदबाज को खेलना नहीं होगा आसान (दैनिक जागरण)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है। कोहली ने साथ ही कहा कि वह हालांकि इस रहस्यमयी स्पिनर के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। कोहली ने यह बात एक फेसबुक लाइव कार्यक्रम में कही, जहां उनके साथ विश्व कप में भाग ले रही अन्य टीमों के कप्तान भी मौजूद थे। कोहली ने राशिद के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि तीन साल हो गए हैं, मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नहीं खेला है। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी ताकत उनकी तेजी है। बल्लेबाज जब तक सोचता है, तब तक गेंद बल्ले पर आ जाती है। साथ ही उनकी विविधताएं भी शानदार हैं। उन्हें पकड़ पाना मुश्किल होता है। कोहली ने कहा कि राशिद की गेंदों में तेज गेंदबाजों जैसी कला है और यही उन्हें खतरनाक बनाती है।

World Cup 2019: भारत के इस क्रिकेटर ने कहा, बुरा-भला जैसा भी हूं, पर लोग मेरे बारे में बात करते हैं (जीन्यूज हिंदी)

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘अगर परिवार और दोस्तों की दुआएं मेरे साथ नहीं होती तो मैं अभी तक खेल नहीं पाता। अच्छा या बुरा, अगर लोग आपके बारे में बात कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप प्रासंगिक बने हुए हैं। यह देखना काफी सुकून देता है कि मैं इतने वर्षों के बाद भी प्रासंगिक बना हुआ हूं और टीम का हिस्सा होने के लिए अब भी मेहनत कर रहा हूं।’ दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी से पहले पदार्पण किया था. अगर धोनी भारतीय टीम में नहीं आते तो कार्तिक ने करियर में 26 टेस्ट और 91 वनडे से कहीं ज्यादा मैच खेले होते। कार्तिक को यह मानने में कोई हिचक नहीं है कि वह एक विशेष खिलाड़ी के कारण टीम से बाहर हुए। विकेट के पीछे धोनी के करीब पहुंचने में नाकाम रहे कार्तिक ने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और 2017 में हुई चैंपियंस ट्राफी के बाद से टीम में जगह बनाए रखने में सफल हुए। श्रीलंका में निदहास ट्राफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर जब उन्होंने छक्का मार कर जीत दिलाई तब लगा कि टीम प्रबंधन की फिनिशर की खोज पूरी हुई।