क्रिकेट राउंड-अपः 24/05/2019- वर्ल्ड कप से पहले इस बॉलर से डरे विराट कोहली!

क्रिकेट राउंड-अपः 24/05/2019- वर्ल्ड कप से पहले इस बॉलर से डरे विराट कोहली!

Virat Kohli India press conference

वर्ल्ड कप से पहले इस बॉलर से डरे विराट कोहली! (आजतक)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है। कोहली ने साथ ही कहा कि वह हालांकि इस मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। कोहली ने लंदन में ‘कप्तानों की मुलाकात’ कार्यक्रम के दौरान सवालों का जबाव देते हुए यह बात कही। कोहली ने राशिद के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘तीन साल हो गए हैं, मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नहीं खेला है। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं। वो बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी ताकत उनकी तेजी है। बल्लेबाज जब तक सोचता है तब गेंद बल्ले पर आ जाती है। साथ ही उनके वैरिएशन भी शानदार हैं। उन्हें पकड़ पाना मुश्किल होता है।’

सचिन तेंदुलकर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया विश्व कप में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड (अमर उजाला)

कोहली एंड कंपनी विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी कहना है कि कलाई के स्पिनर इस महासमर में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में ऐसे दो गेंदबाज हैं। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उतने प्रभावी नहीं रहे। सचिन ने कहा, ‘ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्हें बल्लेबाज बखूबी भांप लेते हैं लेकिन फिर भी उन्हें विकेट मिलते हैं। कुलदीप और चहल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुरलीधरन ऑफ ब्रेक और दूसरा डालते थे। बल्लेबाज उसे भांप भी लें तो भी उन्हें विकेट मिलते थे।’ यह पूछने पर कि कि क्या कप्तान विराट पर उसी तरह का दबाव होगा जैसा उन पर 1996, 1999 और 2003 विश्व कप में था तेंदुलकर ने कहा,‘आपके पास हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी होते हैं, पर टीम के सहयोग के बिना आप कुछ नहीं कर सकते। एक खिलाड़ी के दम पर टूर्नामेंट नहीं जीता जा सकता। बिल्कुल नहीं। दूसरों को भी हर अहम चरण पर अपनी भूमिका निभानी होगी। ऐसा नहीं करने पर निराशा ही हाथ लगेगी।’

CWC 2019: जो रूट बोले, ऑस्ट्रेलिया से काफी कुछ सीखना होगा (लाइव हिन्दुस्तान)

इंग्लैंड 2019 विश्व कप में बेशक जीत की प्रबल दावेदार के रूप में जा रही है, लेकिन टीम के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि टीम को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से काफी कुछ सीखना होगा। रूट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल की। साथ ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने के बाद से टीम और मजबूत लग रही है। रूट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से मजबूत टीम रही है। वह हमेशा से विश्व कप में अव्वल रैंकिंग और टीम में गहराई के साथ गई हैं। उन्होंने कई दबाव के पाल जीते हैं। इसलिए उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (स्मिथ और वॉर्नर) टीम में वापस आ गए हैं। यह बेहद रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है। मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं कि विश्व कप किसी को भी निराश नहीं करेगा।’

कौन सी टीम बनाएगी 500 रन, विराट कोहली सहित अन्य कप्तानों ने कहा कुछ ऐसा (टाइम्स नाउ)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 शुरू होने वाला है और इसके पहले से एक चर्चा जोरों पर है, चर्चा यहां की पिचों को लेकर। पिछले कुछ वनडे मैचों में यहां बार-बार टीमों ने आसानी से 300 का आंकड़ा पार किया है, ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि क्या कोई टीम यहां पर वनडे क्रिकेट खेलते हुए पहली बार 500 रन का आंकड़ा पर कर जाएगी। गुरुवार को आईसीसी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में सभी 10 कप्तानों ने हिस्सा लिया और इस दौरान एक सवाल ये भी था कि क्या कोई टीम एक मैच में 500 बना पाएगी। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित अन्य कप्तानों ने रोचक जवाब दिए। भारत के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में 500 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन सकती है। इंग्लैंड के नाम पर पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड दर्ज है। टीम ने पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकार्ड छह विकेट पर 481 रन बनाए थे।

गौतम गंभीर की शानदार जीत (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजनीति की पिच पर उतरते ही धमाल मचा दिया। टीम इंडिया के लिए दो बार विश्व कप जीत में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले 37 वर्ष के गंभीर ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ा। गौतम गंभीर ने जिस तरह से खेल के मैदान पर खुद को साबित किया वो अब राजनीति के मंच पर भी खुद को साबित करते नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे। खेल के मैदान पर जिस तरह से तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी उन पर भरोसा दिखाते रहे उसी तरह से उनके क्षेत्र की जनता ने उन पर अपना विश्वास जताया। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से गौतम गंभीर ने आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोटों से हराया।