क्रिकेट राउंडअप: 19/02/20– आईसीसी कराएगा T-20 चैंपियनशिप , BCCI व ACB कर सकते हैं विरोध

क्रिकेट राउंडअप: 19/02/20– आईसीसी कराएगा T-20 चैंपियनशिप , BCCI व ACB कर सकते हैं विरोध

World Cup 2019 Trophy

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 2023-31 के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी चैंपियनशिप करवाने पर विचार कर रहा है जिसका बीसीसीआई विरोध कर सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल की एक टीम को खरीद लिया है। मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर को प्रतिष्ठित लॉरियस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वीरेंद्र सहवाग से लेकर युवराज सिंह तक बहुत से क्रिकेटर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के लिए खेलेंगे। महिला टी-20 वर्ल्ड कप से तीन दिन पहले अभ्यास मैच में मंगलवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 रन से हरा दिया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

T-20 चैंपियनशिप का आयोजन करेगा ICC, BCCI इसलिए कर सकता है विरोध (एबीपी न्यूज़)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसीसी) 2023-31 के बीच T-20 चैंपियनशिप करवाने पर विचार कर रहा है। T-20 चैंपियनशिप में शीर्ष 10 टीमें भाग लेंगी और उनके बीच में 48 मैच खेले जाएंगे। पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में भी शीर्ष 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और उनके बीच 48 मुकाबले देखने को मिले थे। आईसीसी के प्रस्ताव के अनुसार 2024 और 2028 में ट्वेंटी-ट्वेंटी चैंपियनशिप कप देखने को मिल सकते हैं, जबकि 2025 और 2029 में वनडे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा सकता है। इसी दौरान 2026 और 2030 में T20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा, जबकि 2027 और 2031 में एकदिवसीय विश्व कप देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी की तर्ज पर 50 ओवर चैंपियनशिप कप का आयोजन किया जा सकता है। आईसीसी ने इस बारे में अपने फुल मेंबर्स से 15 मार्च तक सुझाव मांगे हैं। इसके बाद ही इस बारे में कोई आखिरी निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि आईसीसी का यह प्रस्ताव बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आए सकता है। इन तीनों देशों के क्रिकेट बोर्ड पहले ही दो देशों की सीरीज करवाने के समर्थक रहे हैं। यदि आईसीसी का यह प्लान फाइनल होता है तो उसका सीधा असर दो देशों के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज पर पड़ेगा।

किंग्स इलेवन पंजाब ने वेस्टइंडीज में खरीदी CPL टीम, बनी ऐसा करने वाली दूसरी IPL फ्रेंचाइजी (जागरण)

इंडियन प्रीमियर लीग यानी (आईपीएल)  की एक फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल  की एक टीम को खरीद लिया है। आइपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने वेस्टइंडीज की टी20 लीग सीपीएल की एक टीम सेंट लुसिया जुक्स को खरीद लिया है। इसी के साथ पंजाब की टीम सीपीएल में टीम खरीदने वाली आइपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी हो गई है। सेंट लुसिया जुक्स टीम के कप्तान डैरेन सैमी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदकर अपना पैसा लगाया है। किंग्स इलेवन पंजाब से पहले साल 2015 में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम को खरीदा था। केकेआर फ्रेंचाइजी की सीपीएल टीम का नाम अब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स है। किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सहमालिक मोहित बुरमन ने सेंट लुसिया जुक्स द्वारा जारी किए गए बयान में कहा है, “हम दुनिया की सबसे एक्साइटिंग स्पोर्टिंग टूर्नामेंट सीपीएल में इनवेस्ट करके काफी उत्साहित हैं। हम पिछले सात सालों में सीपीएल की जीवंतता से काफी प्रभावित हुए हैं।” सेंट लुसिया जुक्स सिर्फ एक बार सीपीएल के क्वालीफायर दौर में पहुंची है। उधर, किंग्स इलेवन पंजाब भी आइपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए भारतीय लीजेंड्स की टीम का ऐलान, सचिन-सहवाग से लेकर युवराज-जहीर खेलते आएंगे नजर (लाइव हिंदुस्तान)

वीरेंद्र सहवाग से लेकर युवराज सिंह तक बहुत से क्रिकेटर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। सितारों से सुसज्जित इस टीम में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शामिल होंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में और भी बहुत से नामी क्रिकेटर खेलने जा रहे हैं। भारतीय टीम के लिए कुल 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हुआ है। इनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान मुख्य नाम हैं।  भारतीय फैन्स के लिए सचिन और सहवाग को फिर से खेलते देखना बेहद रोमांचकारी अनुभव होगा। इसके अलावा फैन्स जहीर खान, इरफान पठान और अजित अगरकर को दोबारा गेंदबाजी करते देखेंगे। 6 टेस्ट और 23 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले समीर दिघे को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी इस में भाग लेते दिखाई देंगे। दरअसल, यह टूर्नामेंट भारत में रोड सेफ्टी के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए खेला जा रहा है। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय स्टार- जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली और मुथैया मुरलीधरन भी मैदान पर वापसी करेंगे।

रिचर्डस, जयसूर्या और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी लाए क्रिकेट में बदलाव- इंजमाम उल हक (इंडिया टीवी)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने का कहना है कि सर विवियन रिचर्ड्स, सनथ जयसूर्या और अब्राहम डिविलियर्स, तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदल दिया है। अपने वक्त के महान बल्लेबाज इंजमाम ने कहा, “काफी साल पहले रिचर्डस ने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया। उस दौरान बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, मगर उन्होंने सबको दिखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमण किया जा सकता है।” इंजमाम ने जयसूर्या को लेकर कहा, “दूसरा बदलाव जयसूर्या लेकर आए। उन्होंने इनिंग के पहले 15 ओवर में तेज गेंदबाजों पर धावा बोलने का फैसला लिया। उनके आने के पहले हवा में शॉट खेलने वालों को आम तौर पर बल्लेबाज नहीं माना जाता था, मगर उन्होंने पहले 15 ओवरों में इनफील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर इस परिभाषा को बदल दिया।” उन्होंने डिलिविलियर्स के बारे में कहा, “तीसरे खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया, वह डिविलियर्स है। आज के वक्त में वनडे और टी-20 में खेले जा रहे तेज क्रिकेट के लिए मैं डिविलियर्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। पहले के बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू कर दिए।”

महिला टी-20 विश्व कप / अभ्यास मैच; वेस्टइंडीज को आखिरी 3 गेंद पर 4 रन बनाने थे, पूनम ने 2 विकेट लेकर भारत को जिताया ( दैनिक भास्कर)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप से 3 दिन पहले अभ्यास मैच में मंगलवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 रन से मात दी। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में एक समय विंडीज को अंतिम ओवर की 3 गेंद पर 4 रन बनाने थे। तभी पूनम यादव ने 1 रन देकर 2 विकेट झटक लिए और मैच भारत के नाम कर दिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले 8 विकेट पर 107 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में विंडीज टीम 7 विकेट गंवाकर 105 रन ही बना सकी। वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए ली एन किर्बी ने सबसे ज्यादा 42, हैली मैथ्यूज ने 25 और चिनले हेनरी ने 17 रन बनाए। भारत की और से पूनम यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमप्रीत कौर को 1-1 विकेट मिला। वहीं इससे पहले भारतीय टीम की ओर से 10वें नंबर की बल्लेबाज शिखा पांडे ने सबसे अधिक नाबाद 24 रन बनाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 21, पूजा वस्त्राकर ने 13 और शेफाली वर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की शमीलिया कोमैन और अनिसा मोहम्मद ने 2-2 विकेट लिए। चिनले हेनरी, एफी फ्लेचर, कप्तान स्टेफनी टेलर तथा एलियाह एलिनी ने 1-1 कामयाबी मिली। विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।