सीपीएल 2019 : शानदार खिलाड़ी, सबसे महत्वपूर्ण पल, सबसे बड़ा बयान – हेडन वॉल्श, बारबडोस ट्राइडेंट्स, रेमोन रिफर

सीपीएल 2019 : शानदार खिलाड़ी, सबसे महत्वपूर्ण पल, सबसे बड़ा बयान – हेडन वॉल्श, बारबडोस ट्राइडेंट्स, रेमोन रिफर

Barbados Tridents CPL Caribbean Premier League 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 का समापन हो गया है। बीती रात खेले गए इस लीग के फाइनल मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने सीपीएल-2019 का खिताब अपने नाम किया। जोनाथन कार्टर की अर्धशतकीय पारी और रेमन रीफर के चार विकेट हॉल के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गुआना अमेजॉन वॉरियर्स को फाइनल मुकाबले में हराकर सीपीएल 2019 का किंग बना।

इस सीजन में गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और एक भी मैच बिना गंवाए सीपीएल 2019 के फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले में बारबडोस ट्राइडेंट्स टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बनाए। जोनाथन कार्टर ने 27 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजॉन वारियर्स की टीम 20 ओवर में नौं विकेट गंवाकर 144 रन ही बना पाई और मैच 27 रनों से हार गई।

स्टैंडआउट प्लेयर – हेडन वॉल्श

बारबडोस के लेग स्पिनर हेडन वॉल्श ने इस सीजन में सबसे शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ने अपनी गेंदबाजी से विपछी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया। हेडन वॉल्श ने फाइलन मुकाबल में 2 विकट झटके इसके अलावा पूरे सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 12.68 की औसत के 22 विकेट लिए। उन्होंने इस सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा एक और अन्य मैच में उन्होंने एक पारी में 4 विकेट झटके थे।

स्टैंडआउट पल- बारबडोस ने फाइलन मुकाबला जीता

शोएब मलिक की टीम गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया। खिताबी मुकाबले से पहले अमेजन ने लगातार 11 मैच जीते। ग्रुप में सभी 10 मैच जीतने के बाद क्वालीफायर भी जीतकर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन जब बात आखिरी बार जीत दर्ज करने की आई तो टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी जेसन होल्डर की अगुआई में बारबाडोस ट्राइडेंट्स का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। बारबाडोस ने अमेजन को 27 रन से हराकर दूसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।

सबसे बड़ी निराशा- गुयाना की फाइनल में हार

गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स खिताब का प्रबल दावेदान माना जा रहा था। उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और अजेय रहकर फाइनल तक पहुंचा है। गुयाना ने क्वालीफायर मुकाबल में बारबडोस को हराया था लेकिन फाइनल मैच में पासा उलटा पड़ा गया और टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। गुयाना सीपीएल के इतिहास में 5 बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन एक भी बार वो खिताब नहीं जीत पाई। बारबडोस ने दूसरी पार सीपीएल इतिहास में दूर्नामेंट के फाइनल मैच में हराया है।

स्टैंडआउट बयान- रेमोन रिफर

मुझे ये नहीं पता था कि सीपीएल के फाइनल मैच में ये सबसे अच्छा आंकडे हैं, लेकिन सिर्फ एक और उपलब्धि है। (रेमोन रिफर ने फाइनल मुकबाले में 24 रन देकर 4 विकेट लेने अपनी टीम के जीत दिलान के बाद एक बयान में कहा)