कोरोना वायरस अपडेट 17 मार्च : जानें और कौन-सी क्रिकेट सीरीज व लीग COVID-19 से हुई प्रभावित

कोरोना वायरस अपडेट 17 मार्च : जानें और कौन-सी क्रिकेट सीरीज व लीग COVID-19 से हुई प्रभावित

Faf du Plessis South Africa coronavirus

SARS-CoV-2 के कारण कोरोना वायरस का प्रकोप (COVID-19) दुनियाभर में तलहका मचा रहा है जिसके चलते वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने इस एक महामारी के रूप में वर्गीकृत किया है। कोरोना के चलते सभी स्तरों पर खेल की लगभग सारे इवेंट प्रभावित हुए हैं। इन सभी इवेंट्स को स्थगित या रद्द कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस के चलते और कौन से क्रिकेट सीरीज या टूर्नामेंट रद्द व स्थगित किए गए हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के दो सेमीफाइनल मैच 17 मार्च को खेले जाने थे, जबकि फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाना था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पीएसएल के मैच खाली स्टेडियम में ही खेले जा रहे थे, लेकिन दुनिया भर में लगातार बढ़ रहे इस महामारी के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया। पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया गया है, ‘जरूरी घोषणाः पीएसएल स्थगित कर दिया गया है, बाकी जानकारी हम आगे देंगे।’

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही चैपल-हैडली ट्रॉफी सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में एक मैच खाली स्टेडियम में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि अब सीरीज के बाकी के मुकाबलों पर रोक लगा दी गई है।

शेफ़ील्ड शील्ड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोना वायरस के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल रद्द करते हुए न्यू साउथ वेल्स को विजेता घोषित कर दिया। सीए ने इस महामारी के कारण सभी क्रिकेट गतिविधियों को रद्द कर दिया है। न्यू साउथ वेल्स ने नौ मैचों में छह जीत के साथ 51 अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना 27 मार्च को विक्टोरिया से होना था, जिसने तीन जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ के साथ 38 अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

प्लंकेट शील्ड
कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड की प्रथम श्रेणी की घरेलू प्रतियोगिता प्लंकेट शिल्ड के अंतिम दो राउंड को रद्द कर दिया गया हैं और वेलिंगटन को सत्र 2019-20 का चैंपियन घोषित किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि यह निर्णय चिकित्सा सलाह के आधार पर किया है। वेलिंगटन अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद टीम से 26 अंक आगे थी ऐसे में उसे विजेता घोषित किया गया है।

भारतीय और वेस्टइंडीज घरेलू क्रिकेट
बीसीसीआई और सीडब्ल्यूआई ने चालू सत्र के लिए अपने सभी घरेलू मैच रद्द कर दिए। जिसका मुख्य आकर्षण ईरानी कप रहा होगा, जो मूल रूप से 18 मार्च को निर्धारित किया गया था।

इंग्लिश घरेलू सीजन
इंग्लिश घरेलू सीजन की सामान्य अप्रैल की शुरुआत इस साल में होने की संभावना नहीं है। अटकलें हैं कि काउंटी चैम्पियनशिप अक्टूबर तक भी हो सकती है।