कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019- प्लेऑफ तक पहुंचने की राहः गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स, बारबाडोस ट्रिडेंट्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019- प्लेऑफ तक पहुंचने की राहः गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स, बारबाडोस ट्रिडेंट्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

CPL Caribbean Premier League

6 अक्टूबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 2019 कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले दो प्लेऑफ मैच खेले जाने हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच पहले एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, फिर क्वॉलिफायर-1 में गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स और बारबाडोस ट्रिडेंट्स आमने-सामने होंगे। एक नजर डालते हैं कि चारों टीमों ने कैसे प्लेऑफ में जगह बनाई

गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अभी तक इस टीम ने जो प्रदर्शन किया है, वो जबर्दस्त रहा है। इस टीम में कोई भी कमी निकाल पाना बहुत मुश्किल है, गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम को इस बार खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पूरे सीजन में कोई भी टीम गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स के खिलाफ 170 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। 10 में से पांच बार गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स ने विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। इमरान ताहिर, क्रिस ग्रीन, कैस अहमद, रोमारियो शेफर्ड की गेंदबाजी टीम को काफी मजबूत बना देती है।

स्टार खिलाड़ीः इमरान ताहिर (13 विकेट, इकॉनमी रेट 5.92), क्रिस ग्रीन (13 विकेट, इकॉनमी रेट 6.05), ब्रेंडन किंग (321 रन, स्ट्राइक रेट 141)

लीग रिकॉर्डः जीत- 10, हार- 0, नेट रनरेट +1.724, रैंक- 1

बारबाडोस ट्रिडेंट्स

गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स के अलावा बाकी तीन स्थान के लिए काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली। बारबाडोस फिलहाल दूसरे नंबर पर रही और क्वॉलिफायर-1 में गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स से भिड़ेगी। बारबाडोस ट्रिडेंट्स को इस सीजन में पांच में से दो मैच तो इसी टीम के खिलाफ गंवाने पड़े हैं। ऐसे में क्वॉलिफायर-1 में गुयाना अमज़ॉन वॉरियर्स के पास इस बात की मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी। बारबाडोस ट्रिडेंट्स की सबसे बड़ी परेशानी रही है कि टीम के पास बड़े हिटर्स नहीं हैं। जेपी डुमिनी के अलावा किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 125 से ऊपर नहीं है। 10 पारियों में तीन ही बार ऐसा हो पाया है कि टीम ने 150 का स्कोर पार किया है। अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम यहां तक पहुंची है।

स्टार खिलाड़ी: हेडन वॉल्श जूनियर (17 विकेट, इकॉनमी रेट 7.64), हैरी गर्ने (9 विकेट, इकॉनमी रेट 4.73), जेपी डुमिनी (267 रन, स्ट्राइक रेट 136, 4 विकेट, इकॉनमी रेट 7.86)

लीग रिकॉर्ड: जीत- 5, हार- 5, नेट रनरेट- +0.518, रैंक- 2

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के पास बड़े हिटर्स हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही है। गेंदबाजी में सुधार के साथ ही टीम प्लेऑफ में आगे बढ़ने के बारे में सोच सकती है।

स्टार खिलाड़ी: एविन लुइस (256 रन, स्ट्राइक रेट 160), फैबियन एलेन (212 रन, स्ट्राइक रेट 178), शेल्डन कोटरेल (11 विकेट, इकॉनमी रेट 8.92)

लीग रिकॉर्ड: जीत- 5, हार- 5, नेट रनरेट- -0.155, रैंक- 3

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। इस टीम की भी बल्लेबाजी तो शानदार है, लेकिन गेंदबाजी में इनकी स्थिति भी खराब है। बल्लेबाजी में टीम कीरन पोलार्ड और लेंड्ले सिमंस पर काफी ज्यादा निर्भर है।

स्टार खिलाड़ी: कीरन पोलार्ड (300 रन, स्ट्राइक रेट 155, 6 विकेट, इकॉनमी रेट- 8.21), लेंड्ले सिमंस (378 रन, स्ट्राइक रेट 162), सुनील नरेन (5 विकेट, इकॉनमी रेट 6.65, स्ट्राइक रेट 159)

लीग रिकॉर्ड: जीत- 4, हार- 5, नो रिजल्ट- 1, नेट रनरेट -0.026, रैंक- 4