कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019- बारबाडोस ट्रिडेंट्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स (25वां मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019- बारबाडोस ट्रिडेंट्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स (25वां मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

Caribbean Premier League CPL 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 25वां मैच 28 सितंबर को बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के बीच ब्रिजटाउन में खेला जाना है। प्वॉइंट टेबल की बात करें तो बारबाडोस ट्रिडेंट्स टीम फिलहाल चौथे पायदान पर है। सात मैचों में टीम ने तीन जीत दर्ज की हैं। एक और हार उन्हें काफी मुश्किलों में डाल सकती है। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स का ये आखिरी लीग मैच होगा।

अगर वो इस मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाते हैं, तो उनका टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का सपना दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो जाता है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को पिछले मैच में हराकर बारबाडोस ट्रिडेंट्स का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। हेडन वॉल्श ने पिछले मैच में पांच विकेट झटके थे, एक बार फिर उन पर निगाहें टिकी होंगी। इसके अलावा ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने भी टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स को पिछले मैच में सेंट लूसिया ज़ोक्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा इस सीजन में एक बार बारबाडोस ट्रिडेंट्स को हार का सामना करना पड़ चुका है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स ने छह में जीत दर्ज की है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

शाकिब अल हसन (बारबाडोस ट्रिडेंट्स): शाकिब मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 70 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। विश्व कप से ही वो अच्छी फॉर्म में हैं और बारबाडोस ट्रिडेंट्स को उनकी इस फॉर्म का फायदा जरूर मिल सकता है।

एविन लुइस (सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स): लुइस टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 169.28 का रहा है। ऐसे में लुइस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद सभी को होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

बारबाडोस ट्रिडेंट्सः जॉनसन चार्ल्स, जोनाथन कार्टर, जेपी डुमिनी, शाकिब अल हसन, एश्ले नर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स, रोशन प्राइमस, हेडन वॉल्श, हैरी गर्ने।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्सः डेवन थॉमस, एविन लुइस, लॉरी इवांस, मोहम्मद हफीज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), शमारह ब्रूक्स, कीरन कोटे, रयाद एमरिट, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।

प्रिडिक्शन

बारबाडोस ट्रिडेंट्स के जीतने की उम्मीद ज्यादा है।