कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: बारबाडोस त्रिडेंट्स vs सेंट लुसिया स्टार्स – मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: बारबाडोस त्रिडेंट्स vs सेंट लुसिया स्टार्स – मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Ali Khan CPL Caribbean Premier League

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के सातवें सीजन का 17वां मैच बारबाडोस त्रिडेंट्स और सेंट लुसिया स्टार्स के बीच सेंट किट्स स्थित ग्रॉस इसलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बारबाडोस त्रिडेंट्स की बात करें तो फिलहाल इस सीजन में कुछ खास प्रभावित नहीं कर सकी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि सेंट लुसिया स्टार्स के खिलाफ अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी.

जबकि सेंट लुसिया स्टार्स की टीम की भी हालत अच्छे नहीं है, पूरे सीजन में अभी तक कुल चार मैचों में सिर्फ एक में जीत बाकी के 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद ही जरूरी नजर आ रही है। दोनों ही टीम इस जीत के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इतना भी आसान नहीं होने वाला। बारबाडोस त्रिडेंट्स और सेंट लुसिया स्टार्स के खिलाड़ियों पर नजर डाले तो कोई भी किसी से कम नहीं है।

सेंट लूसिया स्टार्स की बात करें तो डैरेन समी, कॉलिन डीग्रैंडहोम, निरोशन डिकवेला, एंद्रे फ्लेचर, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, नजीबुल्ला जरदान जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से किसी भी वक्त मैच का रुख मोड़ देती है। जबकि बारबाडोस त्रिडेंट्स की बात करें तो जोसुआ बिशप, जेसन होल्डर, शाई होप, इमाद वसीम, आसिफ अली, संदीप लछिमने, वहाब रियाज जैसे खिलाड़ियों की भरमार है।

हेड टू हेड-
कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस त्रिडेंट्स और सेंट लुसिया स्टार्स के बीच कुल 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 8 मुकाबले बारबाडोस ने जीते, जबकि सेंट लुसिया स्टार्स ने सिर्फ चार मैच ही जीत पाए हैं।

दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी:

जेसन होल्डर (बारबाडोस त्रिडेंट्स): वेस्ट इंडीज की टीम के कप्तान कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से होल्डर मैच में कभी भी बदलाव ला सकते हैं। बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं।

कॉलिन डीग्रैंडहोम (सेंट लूसिया स्टार्स): सेंट लूसिया स्टार्स की टीम में अब बहुत स्टार्स खिलाड़ी की भरमार हो गई है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन डीग्रैंडहोम का भी नाम आता है। ऑलराउंड की भूमिका में डीग्रैंडहोम अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सेंट लूसिया स्टार्स: डैरेन समी (कप्तान), कॉलिन डीग्रैंडहोम, निरोशन डिकवेला, एंद्रे फ्लेचर, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, नजीबुल्ला जरदान, जॉन कैंपबेल, कैमरून डेलपोर्ट, फवाद अहमद और हार्डस विलजोएन।

बारबाडोस त्रिडेंट्स: जोसुआ बिशप, जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, इमाद वसीम, आसिफ अली, संदीप लछिमने, वहाब रियाज, हेडन वेल्स, ऐश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर और रेमन रेफर।

प्रिडिक्शन:
हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि सेंट लूसिया स्टार्स के खिलाफ बारबाडोस त्रिडेंट्स जीत दर्ज कर सकती है।