कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (एलिमिनेटर मैच) : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (एलिमिनेटर मैच) : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

Lendl Simmons Trinbago Knight Riders CPL 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के सारे ग्रुप मैच अब खत्म हो चुके हैं। सीपीएल 2019 का एलिमिनेटर मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस एलिमिनेटर मैच में जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफायर-1 की हारी हुई टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी। फिलहाल दोनों टीमें इस सीजन में 2 बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ने 1-1 मैच जीता है।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स की टीम ने ग्रुप राउंड में खेले गए 10 मैच में 5 में जीत जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। सेंट किट्स 10 अंक को साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज एविन लुइस और फैबियन एलेन ने ग्रुप राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है। एविन ने 160 के स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं। वहीं, फैबियन एलेन ने 178 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में शेल्डन कोटरेल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 11 विकेट झटके हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स की टीम में बड़े हिटर्स हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही है। अगर टीम गेंदबाजी में सुधार कर ले तो वो प्लेऑफ में आगे बढ़ सकती है।

त्रिनबगो नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम ने ग्रुप राउंड में अच्छी शुरुआत की थी। टीम ने अपने शुरूआती चारों मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन उसके बाद से त्रिनबगो एक भी मैच नहीं जीत है। पिछले 6 मैचों में टीम ने 5 मैच गवांए हैं जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस टीम की भी बल्लेबाजी तो शानदार है, लेकिन गेंदबाजी में इनकी स्थिति भी खराब है। पूरी टीम बल्लेबाजी में टीम कीरन पोलार्ड और लेंड्ले सिमंस पर काफी ज्यादा निर्भर है। लेंडल सिमंस और किरेन पोलार्ड ने ग्रुप राउंड में क्रमाश: 378 और 378 रन बनाए हैं। लेंड्ले सिमंस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर पहले स्थान पर हैं।

हेड टे हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच हो चुके हैं जिसमें त्रिनबगो ने 9 मैच जीते हैं जबकि सेंट किट्स सिर्फ 4 बार ही जीत हासिल कर पाई है। इस सीजन में दोनों टीम 2 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों ने ही 1-1 मैच जीते हैं।

इस खिलाड़ियो पर रहेगी नजर

शेल्डन कोटरेल (सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स) : शेल्डन कोटरेल टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 18.36 की औसत से 11 विकेट झटकाए हैं। शेल्डन त्रिनबगो नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के काफी परेशान कर सकते हैं।

लेंड्ले सिमंस (त्रिनबगो नाइट राइडर्स) : टीम के सलामी बल्लेबाज लेंड्ले सिमंस ने ग्रुप राउंड में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 161.53 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। एलिमिनेटर मैच में सिमंस अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स : डेवन थॉमस, एविन लुइस, लॉरी इवांस, मोहम्मद हफीज, शमराह ब्रुक्स, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, केरोन कॉटी, रयाद एमरिट, अलज़ारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, लेंड्ले सिमंस, कोलिन मुनरो, दिनेश रामदीन, डेरेन ब्रावो, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जिमी नीशाम, सीकुके प्रसन्ना, खैरी पीयरे, एंडरसन फिलिप, अली खान।

प्रिडिक्शन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ये मैच जीत सकती है।