कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स vs सेंट लुसिया स्टार्स – मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स vs सेंट लुसिया स्टार्स – मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Jimmy Neesham Caribbean Premier League CPL 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के सातवें सीजन का 13वां मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स और सेंट लुसिया स्टार्स के बीच सेंट किट्स स्थित बसेतेरे के वार्नर पार्क मैदान में खेला जाएगा। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स की टीम इस सीजन में बेहद खराब परफॉर्मेंस कर रही है। अभी तक कुल पांच मैचों में चार मैच हार चुकी है, जबकि अभी दो मैच बैक टू बैक खेला जाना है, जिसमें उसे वापसी किसी भी हाल भी हाल में करनी होगी।

वहीं बात करें सेंट लुसिया स्टार्स की तो अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल दोनों ही टीमों की एक ही हालात हो गई है। ऐसे में दोनों ही टीमों को जीत की बेहद जरूरी है। सेंट लुसिया प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि सेंट किट्स की पोजिशन पांचवे नंबर पर है।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स की टीम में कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डर कॉटरेल, एविन लेविस, मोहम्मद हाफिज, फैफियन एलेन भी किसी से कम नहीं हैं। जबकि वहीं सेंट लूसिया स्टार्स की बात करें तो डैरेन समी, कॉलिन डीग्रैंडहोम, निरोशन डिकवेला, एंद्रे फ्लेचर, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, नजीबुल्ला जरदान जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से किसी भी वक्त मैच का रुख मोड़ देती है।

हेड टू हेड-
दोनों ही टीमों के बीच 8 मुकाबले हुए हैं, जबकि चार मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स और दो मैच सेंट लुसिया स्टार्स ने जीते। बाकी के दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका।

दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी:

कॉलिन डीग्रैंडहोम (सेंट लूसिया स्टार्स): सेंट लूसिया स्टार्स की टीम में अब बहुत स्टार्स खिलाड़ी की भरमार हो गई है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन डीग्रैंडहोम का भी नाम आता है। ऑलराउंड की भूमिका में डीग्रैंडहोम अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

शेल्डन कॉटरेल (सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स) : शेल्डन कॉटरेल ने पहले मैच में विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। इस मैच में कॉटरेल ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया था, हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। अब दूसरे मैच में भी टीम को शेल्डन कॉटरेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सेंट लूसिया स्टार्स: डैरेन समी (कप्तान), कॉलिन डीग्रैंडहोम, निरोशन डिकवेला, एंद्रे फ्लेचर, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, नजीबुल्ला जरदान, जॉन कैंपबेल, कैमरून डेलपोर्ट, फवाद अहमद और हार्डस विलजोएन।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स : मोहम्मद हफीज, रयाद एमरिट, डेवोन थॉमस, जेसन मोहम्मद, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुईस, शेल्डन कॉटरेल, फैबियन एलेन, अल्जारियन जोसेफ, उसामा मीर और कजर्न ओटले

प्रिडिक्शन-
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स के खिलाफ यह मैच सेंट लूसिया स्टार्स टीम जीत सकती है।