कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (क्वालीफायर-2) : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs बारबाडोस त्रिडेंट्स- मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XIs

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (क्वालीफायर-2) : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs बारबाडोस त्रिडेंट्स- मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XIs

Lendl Simmons Trinbago Knight Riders CPL 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सीपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस त्रिडेंट्स। यह त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स को हराकर क्वालीफायर-2 किया। वहीं, क्वालीफायर-1 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस त्रिडेंट्स को हराकर सीपीएल 2019 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरा क्वालीफायर मैच जो भी टीम मैच जीतेगी वो फाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स से भिड़ेगी।

त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने इस सीजन में 6 मैच बाद एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज की थी। टीम ने सीपीएल 2019 के ग्रुप राउंड में अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने अपने शुरूआती चारों मैचों में जीत हासिल की थी। इसके बाद 6 मैचों एक भी जीत हासिल नहीं हुई। इस दौरान टीम ने 5 मैच गवांए जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। त्रिनबगो टीम की बल्लेबाजी शानदार है, लेकिन गेंदबाजी में इनकी स्थिति भी खराब है। देखा जाए तो पूरी टीम लेंड्ले सिमंस और कीरन पोलार्ड पर काफी ज्यादा निर्भर है। लेंडल सिमंस और किरेन पोलार्ड ने इस सीजन में अभी तक क्रमाश: 378 और 378 रन बनाए हैं।

बारबाडोस त्रिडेंट्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लीग मुकाबले में लाजवाब रहा है। टीम में जोसुआ बिशप, जेसन होल्डर, शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, आसिफ अली, संदीप लछिमने, वहाब रियाज जैसे खिलाड़ियों की भरमार है। जॉनसन चार्ल्स ने इस सीजन में टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 341 रन बनाए हैं। जबकि जेपी डुमिनी ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में 135.09 स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। वहीं, कप्तान जेसन होल्डर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 13 विकेट झटकाए हैं।

हेड टू हेड

त्रिनबगो नाइट राइडर्स और बारबाडोस ट्रिडेंट्स के बीच अब तक कुल 14 मुकाबले खेल जा चुके हैं जिसमें से त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने 8 मैच और बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने 6 मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

त्रिनबगो नाइट राइडर्स : किरेन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद हसनैन, जेम्स नीशाम, सुनील नारायण, एंडरसन फिलिप्स, खारे पेरी, कॉलिन मुनरो, आमिर जंगू और अकील हुसैन।

बारबाडोस त्रिडेंट्स : जेपी ड्यूमिनी, एलेक्स हेल्स, एशले नर्स, जॉनसन चार्ल्स, जोश लालोर, जेसन होल्डर (कप्तान), जोनाथन कार्टर, रेमन रिफ़र, संदीप लामिछाने, रोशन प्राइमस और लेनिको बाउचर।

प्रिडिक्शन

बारबाडोस त्रिडेंट्स का पलड़ा भारी लग रहा है, ऐसे में यह टीम त्रिनबगो नाइट राइडर्स को हरा सकती है।