कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (क्वालीफायर-2): ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs बारबाडोस त्रिडेंट्स मैच का स्टैस्टिकल प्रीव्यू

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (क्वालीफायर-2): ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs बारबाडोस त्रिडेंट्स मैच का स्टैस्टिकल प्रीव्यू

Kieron Pollard JP Duminy Trinbago Knight Riders Barbados Tridents CPL Caribbean Premier League 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस त्रिडेंट्स के बीच मुकाबला होगा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स को हराकर क्वालीफायर-2 किया। वहीं, क्वालीफायर-1 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स से हारकर बारबाडोस त्रिडेंट्स क्वालीफायर-2 में पहुंची है।

स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

1.333 जीत-हार का रेशियो है ट्रिनबागो टीम का बारबाडोस के खिलाफ (8 जीत, 6 हार)। हालांकि, इस सीजन में बारबाडोस ने ट्रिनबागो खिलाफ दोनों मुकबाले जीते हैं।

2 बार चार विकेट लेने के साथ हैडन वॉल्श ट्राइडेंट के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। वो केवल रवि रामपॉल (3) से पीछे हैं।

2 बार बारबाडोस त्रिडेंट्स सीपीएल इतिहास के फाइनल में खेल चुकी है (2014 और 2015)। जिसमें से 2014 का फाइनल मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया था।

3 बार बारबाडोस ट्रिनबागो नाइट राइडर्स सीपीएल इतिहास के फाइनल (2015, 2017 और 2018) में खेल चुकी है और उन्होंने तीनों बार खिताब अपने नाम किया है।

3 विकेट की और जरूरत है किरेन पोलार्ड को सीपीएल करियर के 50 विकेट पूरे करने के लिए।

7 छक्के लेंडल सिमंस (105) और 8 छक्के किरेन पोलार्ड (104) जड़ते ही वो सीपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा छक्का लगाने वाला खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल 162 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं।

8 बार बिना खाता खोले किरेन पोलार्ड सीपीएल इतिहास में आउट हो चुके हैं। एक और बार अगर वो शून्य पर आउट हुए तो वो सुनील नरेन के बराबर आ जाएंगे जो सीपीएल इतिहास सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।

16 अर्धशतक लेंडल सिमंस सीपीएल करियर में लगा चुके हैं।

19 विकेट हैडन वॉल्श इस सीजन में ले चुके हैं।

49 सीपीएल मैच जेसन होल्डर खेल चुके। वो बारबाडोस त्रिडेंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

66 रन और बनाते ही जॉनसन चार्ल्स त्रिडेंट्स की तरफ से एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।