कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: जमैका तलाहवाज vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स मैच के बाद सर्वाधिक रन और विकेट- टॉप पर पहुंचे ग्लेन फिलिप्स और रयाद एमरिट

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: जमैका तलाहवाज vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स मैच के बाद सर्वाधिक रन और विकेट- टॉप पर पहुंचे ग्लेन फिलिप्स और रयाद एमरिट

Caribbean Premier League CPL 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 16वां मैच जमैका तलाहवाज और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट किट्स ने जमैका को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, इस सीजन में जमैका तलाहवाज की यह छठी हार है।

इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर जमैका तलाहवाज ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम की तरफ से फेबियन ऐलन ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने ने 27 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलाहवाज की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 156 रन बनाकर आउट हो गई। जमैका की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। जमैका टीम के आठ बल्लेबाज 5 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।

इस मैच के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाजों की लिस्ट में कुछ बदलाव आए हैं। जमैका तलाहवाज के ग्लेन फिलिप्स ने 87 रन की पारी खेल लिस्ट पर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। त्रिनबगो टीम के लेंडल सिमंस और सेंट किट्स के एविन लेविस क्रमाश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। आइए नजर डालते हैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों के नाम पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
ग्लेन फिलिप
जमैका तलावाहज 28941.28157.0603
लेंडल सिमंस त्रिनबगो26152.20182.5103
एविन लेविससेंट किट्स एंड नेविस
22732.42180.1502
क्रिस गेलजमैका तलावाहज21330.42152.1410
फेबियन ऐलन सेंट किट्स एंड नेविस 19138.20183.6501
लॉरी इवांस सेंट किट्स एंड नेविस 18631.00136.7601
चाडविक वॉल्टन जमैका तलावाहज 18230.33130.9302
कीरन पोलार्ड
त्रिनबागो
17085.00158.8700
रहकीम कॉर्नवेल सेंट लुसिया स्टार्स14937.25244.2601
शिमरोन हेटमेयर गुयाना अमेजन वॉरियर्स 14837.00128.6901

इस मैच के बाद गेंदबाजों की लिस्ट में भी बदलाव आए हैं। सेंट किट्स के रयाद एमरिट और शेल्डन कोटरेल ने जेम्स नीशाम को पछाड़कर क्रमाश: पहले और दूसरे पायदान पर आ गए है। आइए नजर डालते हैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के नाम पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकोनॉमी4 विकेट
रयाद एमरिट
सेंट किट्स एंड नेविस 928.558.510
शेल्डन कोटरेल सेंट किट्स एंड नेविस 821.877.771
जेम्स नीशाम त्रिनबगो 823.7511.400
रोमारियो शेफर्ड गुयाना अमेजन वॉरियर्स 710.145.601
शादाब खान गुयाना अमेजन वॉरियर्स 710.716.250
ओवेड मेकॉय सेंट लुसिया 718.858.421
कीमो पॉल गुयाना अमेजन वॉरियर्स 721.719.020
ओशाने थॉमस जमैका तलाहवाज734.1411.951
फवाद अहमद सेंट लूसिया617.507.000
क्रिस ग्रीनगुयाना अमेजन वॉरियर्स623.667.470