कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 : एलिमिनेटर और पहले क्वालीफायर मैच के बाद सबसे ज्यादा रन व विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट – शतकीय पारी खेलकर टॉप पर पहुंचे ब्रेंडन किंग

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 : एलिमिनेटर और पहले क्वालीफायर मैच के बाद सबसे ज्यादा रन व विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट – शतकीय पारी खेलकर टॉप पर पहुंचे ब्रेंडन किंग

Caribbean Premier League CPL 2019

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में बीती रात दो मैच (एलिमिनेटर और क्वालीफायर-1) खेले गए। एलिमिनेटर मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। वहीं, क्वालीफायर-1 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस त्रिडेंट्स पर जीत दर्ज कर कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के फाइनल में प्रवेश किया।

एलिमिनेटर मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से लॉरी इवांस ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि ट्रिनबागो की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने तीन, सुनिल नरेन और अली खान ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस आसान से लक्ष्य को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की तरफ से लेंडल सिमंस ने 51 रन पारी खेली। इसी के साथ ही सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स की टीम इस लीग से बाहर हो गई है।

क्वालीफायर-1 मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुयाना की तरफ से ब्रेंडन किंग ने 72 गेंदों पर नाबाद 132 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 11 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस त्रिडेंट्स की टीम 188 रन ही बना पाई और मैच 30 रन से हार गई।

इन दोनों मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिला है। बीती रात शतकीय पारी खेल कर ब्रेंडन किंग टॉप पर आ गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्रा. रेट10050
ब्रेंडन किंग गुयाना45356.62151.0013
लेंड्ले सिमंस
ट्रिनबागो
42942.90152.6605
ग्लेन फिलिप्स जमैका 37437.40144.9603
जॉनसन चार्ल्सबारबाडोस34131.00123.5503
कीरेन पोलार्डट्रिनबागो 32665.20160.5901
शोएब मलिक गुयाना 31378.25128.2702
चंद्रपाल हेमराजगुयाना29827.09123.1402
जेपी डुमिनी बारबाडोस ट्रिडेंट्स 28131.22135.0901
लॉरी इवांस सेंट किट्स एंड नेविस 27430.44126.8502
एविन लुइससेंट किट्स एंड नेविस26526.50149.7102

वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो हेडन वॉल्श 19 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। आइए एक नजर डालते हैं सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइको.4/5 विकेट
हेडन वॉल्शबारबाडोस1911.738.061/1
इमरान ताहिर गुयाना1511.535.580
क्रिस ग्रीनगुयाना1320.006.291/0
जेसन होल्डरबारबाडोस1323.007.290
रोमारियो शेफर्ड गुयाना1218.168.171/0
शेल्डन कोटरेल सेंट किट्स एंड नेविस 1219.257.830
केसरिक विलियम्ससेंट लूसिया ज़ोक्स1224.258.550
रयाद एमरिट सेंट किट्स एंड नेविस 1228.418.560
जिम्मी नीशाम ट्रिनबागो 1126.9011.100
फवाद अहमद सेंट लूसिया ज़ोक्स 1021.806.410