कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (पहला क्वालीफायर): गुयाना अमेजन वॉरियर्स vs बारबाडोस त्रिडेंट्स- मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XIs

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (पहला क्वालीफायर): गुयाना अमेजन वॉरियर्स vs बारबाडोस त्रिडेंट्स- मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XIs

Imran Tahir Guyana Amazon Warriors Caribbean Premier League CPL

कैरेबियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का राउंड रॉबिन खत्म हो चुका है और अब पहले क्वालीफायर मुकाबले पर नजर है। प्वाइंट टेबल में जिन दो टीमों ने टॉप दो में जगह बनाई है, वह गुयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस त्रिडेंट्स की टीम है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपना फ्लॉलेस परफॉर्मेंस देकर हर किसी का दिल जीत लिया।

राउंड रॉबिन में हुए 10 मुकाबलों में सभी मैच जीतकर बता दिया है कि इस सीजन के विजेता बनने के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है। अजेय रही टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स अब पहले क्वालीफायर में बारबाडोस त्रिडेंट्स को हराकर सीधा फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश में होगी, हालांकि इतना भी आसान नहीं जितना हमें लग रहा है, क्योंकि दूसरे पोजिशन पर आई गुयाना बारबाडोस त्रिडेंट्स की टीम जबरदस्त फॉर्म में हैं।

बारबाडोस त्रिडेंट्स ने भले ही लीग मुकाबले में 5 मैच जीते हैं, लेकिन उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम की बात करें तो क्रिस ग्रीन, चंद्रपॉल हेमराज, सिमरॉन हेटमायर, कीमो पॉल, शादाब खान, निकोलस पूरन जैसे दमदार खिलाड़ियों की फौज खड़ी हो रखी है। जबकि वहीं बारबाडोस त्रिडेंट्स की टीम में जोसुआ बिशप, जेसन होल्डर, शाई होप, इमाद वसीम, आसिफ अली, संदीप लछिमने, वहाब रियाज जैसे खिलाड़ियों की भरमार है। भले ही पलड़ा गुयाना अमेजन वॉरियर का भारी है, लेकिन बारबाडोस त्रिडेंट्स की टीम भी किसी से कम नहीं।

दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी:

शिमरॉन हेटमायर (गुयाना अमेजन वॉरियर्स): वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले शिमरॉन हेटमायर अपनी बैटिंग से सभी को प्रवाभित कर रखा है। मुख्यत: टी-20 फॉर्मेट में हेटमायर बिल्कुल दमदार साबित होते हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत अपनी टीम को किसी भी स्थिति उबारने का माद्दा रखते हैं।

जेसन होल्डर (बारबाडोस त्रिडेंट्स): वेस्ट इंडीज की टीम के कप्तान कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से होल्डर मैच में कभी भी बदलाव ला सकते हैं। बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

गुयाना अमेजन वॉरियर्स: शोएब मलिक (कप्तान), क्रिस ग्रीन, चंद्रपॉल हेमराज, सिमरॉन हेटमायर, कीमो पॉल, शादाब खान, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, ओडेन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड और बेन लाफलिंग।

बारबाडोस त्रिडेंट्स: जोसुआ बिशप, जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, इमाद वसीम, आसिफ अली, संदीप लछिमने, वहाब रियाज, हेडन वेल्स, ऐश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर और रेमन रेफर।

प्रिडिक्शन:
हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि पहले क्वालीफाइंग मुकाबले में बारबाडोस त्रिडेंट्स को गुयाना अमेजन वॉरियर्स हरा सकता है।