कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (एलिमिनेटर मैच) : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स – स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (एलिमिनेटर मैच) : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स – स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

Kieron Pollard

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 का एलिमिनेटर मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला याना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। यह एलिमिनेटर मैच में जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफायर-1 की हारी हुई टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी। ग्रुप राउंड में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी जबकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 9 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी। इस सीजन में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हो चुकी हैं जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीत है।

स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

1 रन चाहिए कार्लोस ब्रैथवेट (499) को 500 रन बनान के लिए। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो वो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स टीम से चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसमें 500 का आंकड़ा पार किया। उनके आगे एवरिन लुईस (1222), डेवोन थॉमस (753), और क्रिस गेल (659) हैं।

2 विकेट लेने के साथ ही रायड एमरिट कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएंगे है। फिलहाल इनके आगे केवल ड्वेन ब्रावो (97) और कृष्ण संतोकी (85) हैं।

3 विकेट किरेन पोलार्ड को चाहिए कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए।

3 विकेट लेने के साथ ही शेल्डन कॉटरेल (11) और एमरिट (11) सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स की तरफ से एक सीजन में सर्वाधित विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकार्ड बेन कटिंग (13) के नाम पर है जिन्होंने 2018 के सीजन में यह मुकाम हासिल किया था।

3 जीत का रेशियो है ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स (9 जीत, 3 हार) के खिलाफ।

8 बार बिना खाता खोले लेंडल सिमंस सीपीएल इतिहास में आउट हो चुके हैं। एक और बार अगर वो शून्य पर आउट हुए तो वो सुनील नरेन के बराबर आ जाएंगे जो सीपीएल इतिहास सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।

22 रन बनाते ही लेंडल सिमंस (378) दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसने सीपीएल के इतिहास में दूसरी बार 400 का आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले उन्होंने 2014 के सीजन में 446 रन बनाए थे। फिलहाल ये रिकार्ड क्रिस गेल (2015 में 430 और 2016 में 425 रन) के नाम है।

33 रन और चाहिए लेंडल सिमंस को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से एक ही सीजन में दूसरा सबसे बड़ा स्कोरर बनने के लिए।

68 मैच बतौर कप्तान के रूप में किरेन पोलार्ड खेल चुके हैं। क्रिस गेल (70) बाद दूसरे स्थान पर पोलार्ड हैं।

74 रन की जरूरत है डैरेन ब्रावो (1,426) को सीपीएल के इतिहास में 1,500 रन बनाने के लिए। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो सीपीएल के इतिहास में डैरेन 11 खिलाड़ी होंगे।