कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स, 27वां मैचः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स vs गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स, 27वां मैचः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Fan Caribbean Premier League CPL

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट का 27वां मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं। गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रहा है, जबकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स का क्वॉलिफायर-1 में खेलना तय हो चुका है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की नजर भी अब क्वॉलिफायर-1 में जगह बनाने पर होगी।

प्वॉइंट टेबल पर नजर डालें तो गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स ने अभी तक सात मैच खेले हैं और सातों में जीत दर्ज कर 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कुल 7 सात मैच खेले हैं, जिसमें से चार जीते हैं और दो मैच में हार झेली है। एक मैच नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में उनके खाते में 9 प्वॉइंट्स हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के खाते में 10 मैच के बाद 10 प्वॉइंट्स हैं। अगर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स उनसे आगे निकल जाता है, तो क्वॉलिफायर-1 में उनके पहुंचने की उम्मीद भी काफी बढ़ जाएगी।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत है वहीं गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आई है, ऐसे में इस मैच में बैट और बॉल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हेड टू हेड

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स इस मामले में गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स से 10-6 से आगे है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

सुनील नरेन (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स): ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सबसे सफल गेंदबाज सुनील नरेन ही हैं। इसके अलावा वो बैटिंग में भी कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में वो टीम के लिए काफी खास खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

इमरान ताहिर (गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स): इमरान ताहिर ने 5.18 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं और औसतन हर दो ओवर में एक विकेट भी चटकाया है। शादाब खान के जाने के बाद उन्होंने टीम को अच्छा बैलेंस दिया है और इस मैच में भी अहम रोल निभा सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्सः सुनील नरेन, लेंड्ले सिमंस, कोलिन मुनरो, दिनेश रामदीन, डेरेन ब्रावो, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जिमी नीशाम, सीकुके प्रसन्ना, खैरी पीयरे, एंडरसन फिलिप, अली खान।

गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्सः ब्रेंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शोएब मलिक (कप्तान), निकोलस पूरन, शेरफने रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन, रोमारियो शेफर्ड, बेन लॉफलिन, इमरान ताहिर, ओडियन स्मिथ।

प्रिडिक्शन

गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स का विजय अभियान जारी रहने की उम्मीद है, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ सकता है।