बिग बैश लीग 2019-20 : स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू – पर्थ स्कॉर्चर्स का सबसे सफल पक्ष है तो वहीं सिडनी थंडर सबसे कम

बिग बैश लीग 2019-20 : स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू – पर्थ स्कॉर्चर्स का सबसे सफल पक्ष है तो वहीं सिडनी थंडर सबसे कम

Nathan Coulter-Nile Perth Scorchers BBL

बिग बैश लीग का नौवां सीजन 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 5 प्लेऑफ सहित कुल 61 मैच होंगे, जिसमें फाइलन मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुकाबला ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच ब्रिसबेन में खेल जाएगा।

जानें मैच से पहले स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

3 बार पर्थ स्कॉर्चर्स बिग बैश लीग का खिताब जीत चुकी है जो बीबीएल के इतिहास में टीम को सबसे सफल पक्ष बनाती है

6 टीमें बिग बैश लीग का खिताब जीत चुकी है वो हैं- सिडनी सिक्सर्स, ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर, पर्थ स्कॉचर्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स।

49 मैच पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के इतिहास में जीत चुकी है दूसरी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा।

24 सबसे कम जीत सिडनी थंडर ने बीबीएल के इतिहास में दर्ज की है। सिडनी थंडर का जीत का अनुपात रेशियो सिर्फ 33.80 है और उनकी 24 जीत 73 मैचों में मिली है।

1947 रन माइकल क्लिंगर ने बीबीएल में बनाए हैं जो सबसे ज्यादा है। क्रिस लिन इस सीजन में माइकल क्लिंगर से आगे निकल सकते हैं। क्रिस लिन दो रन ही पीछे हैं।

123 छक्के क्रिस लिन ने बीबीएल के इतिहास में जड़े हैं जो सबसे ज्यादा है। दूसरे नबंर पर एरोन फिंच हैं जिन्होंने 67 छक्के लगाए हैं।

95 विकेट बेन लॉफिंग ने बीबीएल के इतिहास में झटके हैं जो कि किसी भी गेंदबाज से ज्यादा है। सीन एबॉट दूसरे नबंर पर है 85 विकेट के साथय़

6/7 बीबीएल में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं, जो 2012-13 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के लसिथ मलिंगा ने लिया था।

4 हैट्रिक बीबीएल इतिहास में ली गई। जेवियर डोहर्टी (2012-13 में होबार्ट के खिलाफ), एंड्रयू टाई (2016-17 और 2017-18 में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ) और जोश लालोर (2018-19 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ) उन्होंने लिया है।

122* बीबीएल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जो होबार्ट की डी’आर्सी द्वारा 2017-18 में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सिर्फ 69 गेंदों में बनाया गया।

45 एक आउटफिल्डर – ग्लेन मैक्सवेल द्वारा लिया गया सबसे अधिक कैच है।

172 बीबीएल में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है, जो 2012 में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के लिए ओपनिंग विकेट के लिए ल्यूक राइट और रॉब क्वीन द्वारा का गई थी।